माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान Netflix हुआ डाउन, अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स निराश

Netflix Down: पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरे हैं। इस आउटेज के बारे में और डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement

Netflix Outage: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स माइक टायसन और जेक पॉल के बॉक्सिंग मैच के दौरान डाउन हो गया। अमेरिका और भारत में हजारों यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग काफी देर तक अटकी रही, जिससे साफ है कि यह बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। सर्विस में रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने नेटफ्लिक्स के अनअवेलेबल होने की लगभग 14,000 रिपोर्ट दर्ज की हैं।

नेटफ्लिक्स के कई यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डालीं। वे माइक टायसन और जेक पॉल के मुकाबले को न देख पाने से निराश और नाराज नजर आए। ने​टफ्लिक्स ऐप पर लाइव मैच के दौरान काफी देर तक बफरिंग होती दिखी। भारत में इस आउटेज का असर 16 नवंबर को सुबह 9.30 बजे पीक पर पहुंचा। वीडियो स्ट्रीमिंग में दिक्कत को लेकर 1200 से ज्यादा शिकायतें आईं।

शाहरुख की जगह सलमान खान होते आज 'मन्नत' के मालिक! इस वजह से नहीं लिया आलीशान बंगला


बता दें कि पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरे हैं। हाल ही में टायसन, जेक पॉल से टेक्सास के अर्लिंग्टन में भिड़ गए थे। विवाद तब हुआ, टायसन ने अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित हैवीवेट मुकाबले से पहले जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया।

पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और एक-दूसरे के करीब आते ही उनके चेहरे पर हाथ रख दिया। इसके बाद टायसन ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। दोनों मुक्केबाजों की टीमों ने स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया। बड़ा विवाद पैदा होने से पहले ही दोनों को अलग कर दिया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 16, 2024 10:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।