Credit Cards

Netflix ने लाया नया फीचर, Profile Transfer से ये हो जाएगी सुविधा, अगले महीने ऐड प्लान की भी है योजना

Netflix New Feature: अब यूजर्स को नया खाता बनाने पर पुरानी व्यूइंग हिस्ट्री और पसंदीदा मूवी-शोज की लिस्ट खोने का डर नहीं रहेगा यानी कि इसे आसानी से स्विच कर सकेंगे

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 5:37 PM
Story continues below Advertisement
नेटफ्लिक्स ने 'प्रोफाइल ट्रांसफर' फीचर रोल आउट किया है।

Netflix New Feature: अब यूजर्स को नया खाता बनाने पर पुरानी व्यूइंग हिस्ट्री और पसंदीदा मूवी-शोज की लिस्ट खोने का डर नहीं रहेगा यानी कि इसे आसानी से स्विच कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक नए फीचर 'Profile Transfer' का ऐलान किया है।

प्रोफाइल ट्रांसफर फीचर दुनिया भर के सब्सक्राइबर्स के लिए लागू हो गया है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ऐड प्लान भी लाने की तैयारी कर रहा है यानी कि वीडियो प्लेबैक के समय विज्ञापन भी दिख सकते हैं। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा।

Bajaj Auto Share Price: मजबूत बाजार में भी फिसले शेयर, लेकिन एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस


Profile Transfer फीचर में क्या है खास बात

नेटफ्लिक्स ने 'प्रोफाइल ट्रांसफर' फीचर रोल आउट किया है। जब यूजर्स नया खाता शुरू करते हैं तो इस फीचर की मदद से अपनी व्यक्तिगत सेटिंग्स, व्यूइंग हिस्ट्री, माय लिस्ट, सेव्ड गेम्स और अन्य प्रिफरेंसेज को नए खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसका मतलब हुआ कि अगर आप किसी दोस्त या परिजन के मेंबरशिप में अपना अकाउंट क्रिएट किए हैं तो जब अपना खुद का मेंबरशिप लेंगे तो आपका पूरा निजी डेटा आसानी से खुद के मेंबरशिप में स्विच हो जाएगा।

PVR Share Price: नतीजे के अगले दिन डेढ़ फीसदी उछले भाव, अब आगे कैसी हो स्ट्रैटजी? एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स

अगले महीने से ऐड दिखेंगे नेटफ्लिक्स के वीडियोज में

अभी जब आप नेटफ्लिक्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं तो उसमें विज्ञापन नहीं दिखते हैं। अब नेटफ्लिक्स एक 'Basic With Ads' स्ट्रीमिंग प्लान लाने वाला है जिसमें वीडियो की शुरुआत और बीच-बीच में ऐड दिखेंगे। यह प्लान 3 नवंबर को कुछ देशों में लाया जाएगा। ये ऐड 15-30 सेकंड के होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।