Bajaj Auto Share Price: सेंसेक्स आज 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 58960.60 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का ऑटो इंडेक्स भी 1.35 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके बावजूद बजाज ऑटो के शेयरों में आज 18 अक्टूबर को बिकवाली का रूझान रहा। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें निवेश का यह शानदार मौका है और इसमें निवेश की सलाह दी है।
बजाज ऑटो के शेयर आज 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि 14 अक्टूबर को सितंबर 2022 के नतीजे आने के बाद से यह 1.37 फीसदी मजबूत हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसे (KR Choksey) के मुताबिक यह 4483 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है। आज इसके शेयर बीएसई पर 3610.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों से बजाज ऑटो उबर चुका है और इसके संकेत तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर 2022 में घरेलू होलसेल वॉल्यूम रिकवरी में दिखे। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि दोपहिया निर्यात में अगली तिमाहियां बेहतर रह सकती हैं। चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी के निर्यात पर दबाव दिखा लेकिन डाइवर्सिफाइड बिजनेस के चलते इसे बेहतर रेवेन्यू हासिल हुआ और मुनाफा भी बेहतर रहा।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कमोडिटी के भाव में नरमी और ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते कंपनी के मार्जिन में आगे सुधार दिख सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक दोपहिया और तिपहिया की घरेलू बिक्री और निर्यात में रिकवरी के चलते बजाज ऑटो को लेकर पॉजिटिव रूझान हैं। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 4483 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। पहले इसकी रेटिंग अकम्यूलेट थी जिसे ब्रोकरेज फर्म ने अपग्रेड किया है।
Bajaj Auto के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही
देश की दूसरी सबसे बड़ी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 1,530.00 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही में करीब 1.25 फीसदी बढ़कर 17.2 फीसदी पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।