Credit Cards

Bajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 20% बढ़कर 1,530 करोड़ पर पहुंचा, कुल बिक्री 11.51 लाख यूनिट्स रही

Bajaj Auto का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,762.18 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 6:20 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Auto का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 30 फीसदी बढ़ा है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। बजाज ऑटो ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 1,530.00 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,274.55 करोड़ रुपये था।

Bajaj Auto का इसकी ठीक पिछली तिमाही यानी जून तिमाही में मुनाफा 1,173.30 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,202.77 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,762.18 करोड़ रुपये था। वहीं इसकी ठीक पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8,004.90 करोड़ रुपये रहा था, ऐसे में तिमाही आधार पर इसमें 27.45 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


पुणे मुख्यालाय वाली इस ऑटोमोबाइल कंपनी का ऑपरेटिंग प्राफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 25.5 फीसदी बढ़कर 1,759 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन सितंबर तिमाही में करीब 1.25 फीसदी बढ़कर 17.2 फीसदी पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- Multibagger: सिर्फ 15 हजार रुपये को इस शेयर ने बना दिया 1 करोड़, ICICI Direct ने त्योहारी सीजन में दी खरीदने की सलाह

Bajaj Auto ने एक बयान में कहा, "सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार में बिक्री में रिकवरी में मदद मिली, जिसमें कंपनी को रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली। कीमतों में तर्कसंगत बढ़ोतरी, लगातार कॉस्ट मैनेजमेंट और फॉरेन एक्सचेंज के बेहतर रियलाइजेशन के चलते मार्जिन में 1 फीसदी से अधिक का सुधार हुआ है। सेमीकंडक्टर चिप में लगातार सुधार से कंपनी को त्योहारी सीजन से पहले अपना इनवेंट्री मजबूत करने में मदद मिली है।"

बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 0.6 फीसदी बढ़कर 11.51 लाख यूनिट रही। हालांकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.1 फीसदी घटकर 10.19 लाख यूनिट्स रही।

इस बीच बजाट ऑटो के शेयर आज यानी शुक्रवार 14 अक्टूबर को एनएसई पर करीब 1.13 फीसदी गिरकर 3,564.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में करीब 5.41 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि साल 2022 की शुरुआत से अब तक इनकी कीमत करीब 8.75 फीसदी बढ़ी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।