हमास के हमले के बीच इजराइल में फंसी थीं नुसरत भरूचा, टीम ने बताया अभिनेत्री को वापस लाया जा रहा भारत

अब बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की टीम ने जानकारी दी है कि इजराइल में हुए हमास के आतंकी हमले के बीच उनको भारत वापस लाया जा रहा है। नुसरत की टीम की मेंबर संचिता त्रिवेदी ने बताया कि आखिरकार हम उनसे संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है

अपडेटेड Oct 08, 2023 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
अब बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की टीम ने जानकारी दी है कि इजराइल में हुए हमास के आतंकी हमले के बीच उनको भारत वापस लाया जा रहा है

इजराइल इस वक्त हमास के हमले का सामना कर रहा है। भारतीय दूतावास ने भी इस हमले के दौरान देश में फंसे हुए भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इजराल ने भी हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। हमास आतंकी हमले के बीच बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी हुई थीं। नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इजराइल में मौजूद थीं।

भारत लाया जा रहा है वापस

अब बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की टीम ने जानकारी दी है कि इजराइल में हुए हमास के आतंकी हमले के बीच उनको भारत वापस लाया जा रहा है। नुसरत की टीम की मेंबर संचिता त्रिवेदी ने बताया कि आखिरकार हम उनसे संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं। इससे पहले उनकी टीम उनसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी। टीम ने बताया था कि शनिवार को इजराइल पर हमास के अटैक के बाद उनसे कॉन्टैक्ट हुआ था। उन्होंने बताया था कि वे एक इमारत के बेसमेंट हैं। लेकिन उसके बाद से ही नुसरत से कोई भी कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है।


क्या कहा नुसरत की टीम ने

मीडिया से बात करते हुए नुसरत की टीम के एक मेंबर ने कहा कि बदकिस्मती से नुसरत इजराइल में फंस गई हैं। वे हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इजराइल में मौजूद थीं। आखिरी बार जब मैंने उनसे कॉन्टैक्ट किया था तो वे एक बिल्डिंग की बेसमेंट में सुरक्षित थीं। सेफ्टी के लिहाज से हम ज्यादा डिटेल नहीं दे सकते हैं। हालांकि, तब से, हम कनेक्ट नहीं कर पाए। हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वे सही सलामत भारत लौट आएंगी।

इजराइल पर आज भी जारी है हमास का हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा के लोगों से कहा खाली कर दें इलाका | Moneycontrol Hindi

शनिवार को हमास ने किया था इजराइल पर अटैक

शनिवार की तड़के सुबह हमास के आतंकियों ने यहूदी छुट्टी सिमचट तोराह के दौरान इजराइल पर एक चौंकाने वाला हमला किया। हमास ने गाजा पट्टी में कई सारे रॉकेट दागे। हमास के इस हमले में अभी तक 300 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आई है। इजराइल पर हुए एक आतंकी हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि इजराइल में आतंकी हमले की खबर सुनकर गहरा झटका है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। इस कठिन वक्त में हम इजराइल के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।