Israel- Hamas War: हमास का इजराइल पर हमला 8 अक्टूबर, रविवार यानी आज भी जारी हैं। रविवार की तड़के सुबह हमास ने इजराइल की तरफ कई रॉकेट दागे। हालांकी हमास की तरफ से दागी गई मिसाइलों को इजराइल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया। इजराइली सेना ने भी गाजा पट्टी में हमास के इलाकों पर हमला बोला है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा को लोगों से इलाका खाली करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं गाजा के निवासियों से कहता हूं कि अभी इलाका छोड़ दें क्योंकि हम हर जगह कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि रक्षा कैबिनेट ने हमास और इस्लामिक जिहाद की सैनिक और प्रशासनिक क्षमताओं को तबाह करने के फैसलों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि हमास के आतंकी जहां भी छिपे हुए हैं हम उस जगह को मलबे में बदल देंगे।
हमास की तरफ किए गए इस आतंकी हमले में अभी तक दोनों तरफ के 250 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं हमास ने इजराइली सेना के कुछ जवानों का अपहरण भी कर लिया है। हमास ने गाजा पर हवाई हमले भी किए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान करते हुए कहा कि इजराइल अब हमास के साथ जंग में है। हमास के आतंकियों ने शनिवार यानी 7 अक्टूबर 2023 के दिन इजराइल पर हमला बोल दिया था। हमास ने गाजा पट्टी के पास बसे इजराइली शहरों पर कई सारे रॉकेट दागे और उन इलाकों में अपने कई सारे लड़ाकों को भेज दिया।
इजराइल ने भी शुरू की जवाबी कार्रवाई
हमास के इस हमले पर इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नो शनिवार तड़के इजराइल में अभूतपूर्व हमास सैन्य घुसपैठ के जवाब में युद्ध के ऐलान के तुरंत बाद, इजराइल रक्षा बल ने कहा कि उसने ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है। इजराइल की सेना ने हमास के कई ठिकानों पर बमबारी की है। कुछ समय पहले इजराइल की वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर हमला किया था।