इजराइल में हमास के हमले के बाद भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील

भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में अभी तक इजराइल और हमास के लगभग 268 लोगों की जानें गई हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 2,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 10:09 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है।

इजराइल में हुए हमास के हमले के बाद भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कहा गया। इस समय इजराइल गाजा पट्टी पर हमास के हमले का सामना कर रहा है। इस हमले में अभी तक इजराइल और हमास के लगभग 268 लोगों की जानें गई हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 2,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे। वहीं हमास के लड़ाकों ने पैराग्लाइडर का इस्तेमाल करके जमीन, समुद्र और हवा से दक्षिणी इजराइल में इंटर किया। हमास का कहना है कि उसने सीमा के पास कई इजराइली सैनिकों को पकड़ लिया है।

इजराइल ने भी किया जवाबी हमला

इजराइल में अचानक हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई और 600 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गाजा पट्टी की ओर, इजराइल के जवाबी हमले में 195 से अधिक लोगों की मौत और लगभग 1,500 घायल होने की सूचना है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान किया और कहा कि उनका देश अपने दुश्मन से हर हाल में बदला लेगा।

आतंकी हमले में 11 इजरायली खिलाड़ियों को मारने का बदला इस देश ने ऐसा लिया! | Moneycontrol Hindi


क्या कहा भारतीय दूतावास ने

भारतीय दूतावास ने इस हमले के मद्देनजर भारतीय दूतावास ने मौजूदा स्थिति को लेकर इजराइल में अपने नागरिकों को आगाह करते हुए उनसे सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया जाता है। अपनी सलाह में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा कि कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।

जारी किए गए फोन नंबर

भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किए हैं। इजराइली होम फ्रंट कमांड और तैयारियों के ब्रोशर के लिए यूआरएल भी दिए गए हैं। यह एडवाइजरी अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में जारी की गई थी। यहां भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक इजराइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं। इजराइल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी भी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।