OTT Release: आने वाली है ये धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में, जो आपके विकेंड को बनाएंगी खास

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते एक से बढ़कर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। आइए जानते हैं अगले हफ्ते ओटीटी पर कौन सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
ott release: आने वाली है ये धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में (Photo Credit: Social Media)

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए नवंबर का महीना काफी शानदार रहा है। अगले हफ्ते भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई जॉनर, भाषा की फिल्में दस्तक देने वाली है। नवंबर के महीने में बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है। इस महीने के आखिरी हफ्ते में भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में अगले हफ्ते औटीटी पर रिलीज होने वाली है।

सिकंदर का मुकद्दर

क्राइम थ्र‍िलर फिल्‍म 'सिकंदर का मुकद्दर' OTT प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अगले हफ्ते 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बना चुके नीरज पांडे इस फिल्म के डायरेक्‍टर है। इस फिल्म में तमन्‍ना भाटिया, जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में 60 करोड़ के हीरे की चोरी और फिर उसकी तलाश करने वाले पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की जिद की कहानी है।


द मैडनेस

द मैडनेस सीजन 1 का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर, 2024 को होगा। स्टीफन बेलबर द्वारा बनाई गई यह साजिश थ्रिलर वेब सीरीज के सभी आठ एपिसोड एक ही दिन रिलीज किया जाएगा। इस वेब सीरीज में एक व्यक्ति की कहानी है। जिस पर गलत तरीके से एक भयानक अपराध का आरोप लगाया गया है। अपना नाम साफ करने के लिए उसकी जद्दोजहद को इसमें दिखाया गया है। इस सीरीज में कोलमैन डोमिंगो मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये काली काली आंखें 2

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये काली काली आंखे वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब इनका ये इंतजार खत्म हुआ ये काली काली आंखें 2 नेटफ्लिक्स पर 22 नवंबर को रिलीज होगी। इस सीरीज में श्वेता त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन मुख्य भूमिका में है।

ठुकरा के मेरा प्यार

ठुकरा के मेरा प्यार इस हफ्ते डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 नवंबर को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में जो दो लोगों के प्यार और विश्वासघात के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में धवल ठाकुर और संचिता बसु डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया भी इसमें मौजूद है।

Senna

एर्टन सेना के जीवन पर आधारित Senna फिल्म का प्रीमियर 29 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होगा। इसमें गेब्रियल लियोन ने एर्टन सेना के रोल में नजर आएंगे। यह सीरीज ब्राजील के एक कार रेसर, एर्टन सेना की कहानी को बताती है, जिन्होंने 1988, 1990 और 1991 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड ड्राइवर्स चैम्पियनशिप जीती थी।  रेसिंग के प्रति उनके जुनून और इस यात्रा के दौरान उनके सामने आई चुनौतियों को दिखाया गया है।

AR Rahman Divorce: क्या इस सिंगर की वजह से टूटी ए.आर.रहमान की 29 साल पुरानी शादी? वकील ने बताई ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।