OTT Release this Week: ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करने वालों के लिए यह हफ्ता खास होने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की नई फिल्में और थ्रिलर सीरीज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर 'पुष्पा 2' से लेकर 'द स्टोरीटेलर' जैसे कई दिलचस्प फिल्में रिलीज हुई है।
अगर आप ओटीटी के शौकीन हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते जी5, डिज्नी+ हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। जो आपको एक भी पल के लिए स्क्रीन से छोड़ने नहीं देंगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते की कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
2021 की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के बाद अब उसकी अगली कड़ी 'पुष्पा: द रूल' दर्शकों के लिए तैयार है। यह फिल्म पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो एक साधारण मजदूर से लाल चंदन तस्करी की दुनिया का बड़ा नाम बन जाता है। इसमें रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई है। दिसंबर 2024 में रिलीज के बाद यह फिल्म भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। अब प्रशंसक इसे 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
आइडेंटिटी एक रोमांचक मलयालम एक्शन थ्रिलर है जिसमें टोविनो थॉमस, त्रिशा कृष्णन, विनय राय, शम्मी थिलकन, अजु वर्गीस और अर्चना कवि जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म एक स्केच आर्टिस्ट और एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक मिस्ट्री हत्यारे को पकड़ने के लिए मिलकर काम करते हैं। अपनी दिलचस्प कहानी, शानदार अभिनय और तेज-तर्रार एक्शन दृश्यों के लिए जानी जाने वाली यह फिल्म 31 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम होगी।
अभिनेता राजीव खंडेलवाल की आने वाली वेब सीरीज द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड है। यह कहानी डॉ. रवि भट्ट की है जिनकी एक जज से मुलाकात के बाद उनको छत्रपति शिवाजी महाराज के खोए हुए खजाने की खोज पर ले जाती है। यह सीरीज 30 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है।
स्पाई थ्रिलर इंग्लिश वेब सीरीज द रिक्रूट अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ रही है। इसकी कहानी सीआईए के वकील ओवेन हेंड्रिक्स (नोआ सेंटीनो) की है, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जूझते हुए खुद को दक्षिण कोरिया में एक खतरनाक जासूसी मिशन में फंसा हुआ पाता है। पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद, मेकर्स अब इसका नया सीजन लेकर आए हैं। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो गई है।
परेश रावल और आदिल हुसैन सत्यजीत रे की लघु कहानी 'गोलपो बोलिये तारिणी खुरो' से प्रेरित एक दिलचस्प नाटक के साथ आए हैं। अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक कहानीकार और एक अमीर व्यवसायी के बीच दिलचस्प रिश्ते को दिखाया गया है, जो नींद की बीमारी से जूझ रहा है। यह फिल्म अब डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।