Shweta Rohira : पुलकित सम्राट की पहली पत्नी श्वेता रोहिरा, हाल ही में एक हादसे का शिकार गई हैं। इस हादसे में उन्हें कई हड्डी टूटने और चोटें आईं। वहीं अपने इस हादसे के बारे में एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई। एक्ट्रेस श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अस्पताल में बिस्तर पर लेटी अपनी तस्वीरें पोस्ट की।
शेयर की गई फोटो के साथ ही उन्होंने इस मुश्किल समय में अपनी उम्मीद और हिम्मत को बताया। श्वेता रोहिरा ने अपनी पोस्ट में बताया कि, इस एक्सीडेंट पूरी तरह से अनएक्सपेक्टेड थी और इसने उनका दिन अचानक से बदल दिया।
एक्ट्रेस ने शेयर की एक्सीडेंट की डरावनी तस्वीर
सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा के एक्सीडेंट की तस्वीरों काफी डराने वाली हैं। एक्ट्रेस के एक हाथ फ्रैक्चर हो चुका है, वहीं एक पैर पर भी चोट आई है। इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में उन्होंने दिखाया कि उनका होंठ पूरी तरह से कट गया है। अपनी इस खबर को शेयर करते हुए श्वेता ने तस्वीरों के साथ-साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है, 'जीवन सरप्राइज से भरा है, है न? एक पल, आप कल हो न हो गुनगुना रहे हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे हैं। मेरी कोई गलती न होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया और सीधे जबरदस्ती आराम करने के हालात में आ पहुंची।'
एक्ट्रेस श्वेता ने अपने पोस्ट में मजाकिया अंदाज में उन्होंने बताया कि यह घटना किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन जैसी लग रही थी, बस इसमें ग्लैमर नहीं था। हालांकि, अपनी गंभीर चोटों के बावजूद उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच बनाए रखी। उन्होंने अपनी उम्मीद और हिम्मत का श्रेय अपने विश्वास और दृढ़ निश्चय को दिया। श्वेता रोहिरा की इंस्टाग्राम पोस्ट में शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए खुद को और अपने फॉलोअर्स को यह याद दिलाया कि "तस्वीर अभी खत्म नहीं हुई है।" उन्होंने अपनी स्थिति को "मजबूरन आराम मोड" कहकर मजाक किया और कहा, इस तरह अस्पताल में रहना उनकी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया।
उन्होंने अपने फॉलोअर्स को इस मुश्किल समय को अपनाने की सलाह दी और कहा, "दर्द अस्थायी है, लेकिन हिम्मत हमेशा के लिए है।" श्वेता का यह संदेश कई लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला था, क्योंकि उन्होंने सभी को यह याद दिलाया कि जीवन में एक बार में एक कदम उठाना और प्रक्रिया पर विश्वास करना जरूरी है।