Credit Cards

OTT Release: वैलेंटाइन वीक को और भी खास बनाएंगी ये फिल्में और सीरीज, जानें इस वीकेंड OTT पर क्या आ रहा नया

OTT Release this Week : वैलेंटाइन वीक में ओटीटी पर इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाले हैं। ये फिल्में और वेब सारीज आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी। अगर आप घर पर आराम करते हुए कुछ नया देखना चाहते हैं, तो इन धमाकेदार सीरीज और को मिस न करें

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
OTT Release: ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release this Week: अगर आप घर पर रहकर अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक को खास बनाना चाहते हैं तो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ रोमांटिक वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जो आपके वैलेंटाइन वीक को और भी ज्यादा खास बना देंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी फरवरी के दूसरे हफ्ते को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

इस हफ्ते मार्को और कधालिक्का नेरामिला जैसी साउथ की हिट फिल्मों से लेकर धूम धाम जैसी मजेदार हिंदी फिल्म इस हफ्ते एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते इस हफ्ते जी5, डिज्नी+ हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।

  • कधलिक्का नेरामिल्लई

रवि मोहन और नित्या मेनन स्टारर फिल्म "कधलिक्का नेरामिल्लई" एक मजेदार तमिल फिल्म है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसमें एक शख्स अपने बॉस की बेटी से प्यार करता है। शादी की इजाजत पाने के लिए वह अपने दोस्त को अपना पिता बनाने की योजना बनाता है, जिससे कई मजेदार गलतफहमियां हो जाती हैं। इस फिल्म में रवि मोहन, नित्या मेनन, विनय राय, टी. जे. भानु और विनोदिनी वैद्यनाथन लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

  • आएगी मलयालम फिल्म मार्को


मलयालम फिल्म मार्को एक गैंगस्टर की कहानी है, जो अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए खतरनाक अपराध सिंडिकेट से टकराता है। यह फिल्म केरल के मशहूर सोने के व्यापार से जुड़े एक परिवार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक रहस्यमयी घटना सबको हिला देती है। उन्नी मुकुंदन, कबीर दुहान सिंह, युक्ति थरेजा और रियाज खान जैसे कलाकारों से सजी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में पहले ही काफी सराही जा चुकी है। हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी यह ब्लॉकबस्टर मूवी अब 14 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

  • धूम धाम

धूम धाम एक काफी रोमांचक कहानी है जिसमें एक न्यूली वेडिंग कपल अपनी शादी की रात एक बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। गलत पहचान की वजह से उन्हें जान बचाने के लिए भागना पड़ता है। इसी भागदौड़ में वे एक रहस्यमय शख्स चार्ली की तलाश में निकल पड़ते हैं। इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। रोमांस और एडवेंचर से भरपूर यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

  • प्यार टेस्टिंग

वेब सीरीज 'प्यार टेस्टिंग' इस हफ्ते 14 फरवरी को ज़ी5 पर रिलीज होगी। इस सीरीज की कहानी अमृता और ध्रुव की है, जिनकी शादी तय होती है। लेकिन वे एक-दूसरे को बेहतर समझने के लिए शादी से पहले साथ रहने का फैसला करते हैं। इस फैसले के बाद उनकी जिंदगी में कई मजेदार और इमोशनल मोड़ आते हैं। इस सीरीज में प्लाबिता बोरठाकुर और सत्यजीत दुबे लीड रोल में हैं।

  • माई फॉल्ट: लंदन

माई फॉल्ट: लंदन एक रोमांचक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की है, जो अपनी मां और अमीर सौतेले पिता के साथ अमेरिका से लंदन शिफ्ट होती है। इसके बाद उसकी लाइफ में होने वाले बदलावों के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म में आशा बैंक्स, मैथ्यू ब्रूम, अमेलिया केनवर्थी, केरीम हसन और एनवा लुईस मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी से प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।