पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव नई राजनीति के साथ आए वापस, देखिए चुनावी दंगल

Panchayat Season 3 Trailer Out: प्राइम वीडियोज की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2.5 मिनट के इस ट्रेलर में फुलेरा गांव की राजनीति और प्रधान सचिव अभिषेक की लव स्टोरी की झलक देखने को मिली। शो के इस नए सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे

अपडेटेड May 15, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Panchayat Season 3 Trailer Out: पंचायत वेब सीरीज 28 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब तक पहले और दूसरे सीजन में जो कुछ भी देखा है। उसका डबल धमाका तीसरे सीजन में देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसकी झलक ट्रेलर में भी दिखाई दे रही है। 'पंचायत 3' में नए और पुराने सचिव के बीच घमासान दिखेगा। सीरीज का ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह कॉमेडी से भरपूर है। पंचायत 3 के नए सीजन में 8 एपिसोड होंगे। हर एपिसोड हंसी का फव्वारा निकलेगा। पंचायत 3 का प्रीमियम हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में होगा। प्रिम वीडियो के ग्राहक इसे 240 से अधिक देशों में देख सकते हैं। यह सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।

पंचायत' के तीसरे सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य कई मशहूर चेहरे शामिल हैं। सीरीज के तीसरे सीजन में ये सितारे एक बार फिर अपने जबर्दस्त अभिनय प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे।

देखिए पंचायत 3' के ट्रेलर में क्या है?


ट्रेलर में फुलेरा गांव की पंचायत में नया मोड़ देखने को मिला है। बनराकस और सचिव जी में जंग देखने को मिली है, जिससे फुलेरा गांव में तहलका मचना तय है। नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ चुके हैं। जिसके बाद पूरा माहौल बदल जाता है। पुराने सचिव जी यानी अभिषेक कुमार इस्तीफा दे चुके हैं। उनके ट्रांसफर की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देती हैं। इस सबके बीच जहां सचिव जी पढ़ाई-लिखाई में जुटे हैं, ताकि आगे कुछ कर सकें। वहीं दूसरी और उनकी प्रधान की बेटी रिंकी के साथ प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

बनराकस और प्रधान जी में कौन मारेगा बाजी

इसी बीच बनराकस फुलेरा गांव में सड़के बनने पर आपत्ति जताता है। जिससे गांव में खूब बवाल होता है। ऐसे में प्रधान जी और बनराकस के बीच जमकर झगड़ा होता है। गांव वालों को झटका तब लगता है, जब बनराकस भी गांव में होने वाले चुनाव में खड़ा हो जाता है। अब सीरीज के तीसरे सीजन में ये देखना दिलचस्प होगा है कि सचिव जी यानी अभिषेक कुमार किसका सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे।

The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल को मिल रहे ₹5.2 करोड़! सुनील ग्रोवर और बाकी के को-स्टार का कितना है पेमेंट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 15, 2024 5:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।