The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल को मिल रहे ₹5.2 करोड़! सुनील ग्रोवर और बाकी के को-स्टार का कितना है पेमेंट

ने​टफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 5 एपिसोड्स में अब तक रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, विक्की कौशल, सनी कौशल और आमिर खान गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लगभग 7 साल बाद एक साथ दिख रहे हैं

अपडेटेड May 02, 2024 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का हर शनिवार नया एपिसोड आता है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त नेटफ्लिक्स पर टेलिकास्ट हो रहा है। इसके अभी तक 5 एपिसोड आए हैं, जिन्हें पसंद किया गया है। ऐसे में चर्चा है शो की टीम के प्रति एपिसोड पेमेंट की। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन और शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अब तक टेलिकास्ट 5 एपिसोड के लिए मोटा पेमेंट लिया है। एक नई रिपोर्ट में कपिल के साथ-साथ शो में उनके को-स्टार्स अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर की फीस का भी खुलासा किया गया है।

जी हिंदुस्तान और डीएनए इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के 5 एपिसोड के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के 26 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम लेने की खबर है। इसका मतलब हुआ प्रति एपिसोड 5.2 करोड़ रुपये। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) के लिए प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये ले रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लगभग 7 साल बाद एक साथ दिख रहे हैं।

अर्चना, कृष्णा, कीकू और राजीव को कितना पेमेंट


रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शो के लिए अर्चना पूरन सिंह को प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक को 10 लाख, कीकू शारदा को 7 लाख और राजीव ठाकुर को 6 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

30 मार्च को आया था पहला एपिसोड

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत 30 मार्च को हुई थी। शो के 5 एपिसोड्स में अब तक रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, विक्की कौशल, सनी कौशल और आमिर खान गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं। शो का हर शनिवार नया एपिसोड आता है।

'पुलिसवालों ने कर दी हत्या...', सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी की मौत पर परिवार का सनसनीखेज आरोप

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 02, 2024 5:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।