Credit Cards

Pathan Controversy: 'हम सब के सब, जिंदा हैं', 'पठान' फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच क्या बोले शाहरुख खान

Pathan Controversy: कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
'पठान' फिल्म के बॉयकॉट ट्रेंड के बीच क्या बोले शाहरुख खान

Pathan Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, हम जैसे लोग ‘जिंदा’ रहेंगे। फिल्म 'पठान' (Pathan) के एक गीत को लेकर हुए विवाद के बीच अभिनेता की यह टिप्पणी आई है। इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है।

उन्होंने कहा, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं जिंदा रहेंगे।”


देश के कई अलग-अलग हिस्सों में फिल्म ‘पठान’ के गीत “बेशर्म रंग” को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि गीत से एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है।

KIFF में मुख्य अतिथि खान ने कहा, “सिनेमा मानवता की करुणा, एकता और भाईचारे की अपार क्षमता को सामने लाता है।”

उन्होंने कहा, “सिनेमा मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सबसे बेहतर स्थान है।” खान ने सिनेमा को “अलग-अलग रंगों, जातियों और धर्मों के लोगों के लिए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का जरिया बताया।"

अभिनेता ने कहा कि सिनेमा सोशल मीडिया पर नकारात्मकता के प्रति-कहानी के रूप में काम कर सकता है और बदले में करुणा फैला सकता है।

FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान 'पठान' के प्रमोशन के लिए कतर में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में लेंगे हिस्सा

अपना भाषण खत्म करते हुए, अभिनेता ने कहा, “दुनिया सामान्य हो गई है। हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी सकारात्मक लोग हैं, सब के सब, जिंदा हैं।"

पठान, सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में, एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। दो दिन पहले इसका पहला गाना बेशरम रंग रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गीत आपत्तिजनक है। उन्होंने इसकी वेशभूषा के बारे में आपत्ति जताते हुए कहा कि जब तक इसे नहीं बदला जाता, तब तक फिल्म राज्य में रिलीज नहीं हो सकती।

इसके बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #BoycottPathaan ट्रेंड कर रहा है। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।