Paul Teal Passed Away: हॉलीवुड की फेमस शो 'वन ट्री हिल' के सातवें सीजन में बेहतरीन रोल निभाने वाले एक्टर पॉल टील (Paul Teal) का निधन हो गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी उम्र मात्र 35 वर्ष थी। एक्टर के निधन की जानकारी उनके प्रतिनिधियों ने दी। पॉल के मौत की खबर सुन उनके परिवार और पूरी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। वहीं एक्टर के लिए उनकी मंगेतर ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
पॉल टील की मंगेतर ने किया पोस्ट
पॉल टील की मंगेतर एमिलिया टोरेलो ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी। एमिलिया टोरेलो ने लिखा, "पॉल आप मेरे होने वाले जीवनसाथी, मेरे होने वाले पति, मेरी स्टेंथ और मेरा भविष्य थे। आपने मुझे हमेशा खूब हंसाया। आप उस लड़ाई को बहादुरी से लड़ते हुए बहुत जल्दी ही चले गए । जबकि मेरा एक हिस्सा आपके साथ मर गया, मैं वादा करती हूं कि जीवन में खुशी पाने के लिए उतनी ही मेहनत करूंगा जितनी मेहनत तुमने हर एक दिन जीने के लिए की।"
'आपको अपना कहने का मौका मिला'
एमिलिया ने आगे लिखा, "दुनिया भाग्यशाली है कि उसको पॉल टील के साथ एक पल भी मिला, और मैं इसमें खुद को सबसे ज्यादा भाग्यशाली व्यक्ति हूं। जिसनें मुझे आपको अपना कहने का मौका मिला। मैं आपसे हमेशा प्यार करूंगी।" एमिलिया के पोस्ट में बताया कि अप्रैल में पॉल को स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन अग्नाशय कैंसर का पता चला था। कैंसर का पता चलने के सिर्फ सात महीने बाद ही उत्तरी कैरोलिना के रैले के एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
पॉल टील के अचानक निधन की खबर से उनकी 'वन ट्री हिल' के सभी कलाकार सदमें में है। वह अपने सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। 'वन ट्री हिल' में पॉल ने दमदार भूमिका निभाई थी। इसके आलावा पॉल टील 'डायनेस्टी', 'द वॉकिंग डेड: वर्ल्ड बियॉन्ड', 'यूएसएस क्रिसमस', 'फियर स्ट्रीट पार्ट 2: 1978', 'डीप वॉटर' और 'डेसेंडेंट्स: द राइज़ ऑफ़ रेड' जैसी लोकप्रिय प्रोजेक्ट में नजर आ चुके हैं।