प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। जैकलीन के खिलाफ ED ने यह एक्शन उनकी ठग सुकेश चंद्रेशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से कथित नजदीकियों के चलते लिया है। सुकेश के खिलाफ वर्तमान में 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में एक्ट्रेस को ठग से मिले महंगे तोहफों का भी जिक्र किया है।
संघीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जैकलीन की 7.12 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट और 15 लाख रुपए कैश कुर्क करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। निदेशालय ने इसे "अपराध से कमाया" पैसा बताया है।
एक्ट्रेस को उस ठग से मिले कथित गिफ्ट की लिस्ट में कई विदेशी और महंगी वस्तुएं शामिल हैं।
जैकलीन को मिले ये महंगे गिफ्ट-
1. तीन पर्शियन कैट और हर एक की कीमत करीब 9 लाख रुपए है।
2. एक अरबी घोड़ा, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपए है।
3- डायमंड सेट- 15 जोड़ी झुमके।
5- Gucci और Chanel के कई डिजाइनर बैग।
6- जिम के लिए दो Gucci के आउटफिट्स।
7- Louis Vuitton के कई जोड़ी जूते।
8- दो Hermes के ब्रेसलेट।
ED ने अपनी चार्जशीट में कहा, "सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए पैसों से 5.71 करोड़ रुपए के अलग-अलग उपहार दिए थे।"
इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ करीबी सदस्यों को करीब 173,000 डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए थे।
एजेंसी ने कहा कि उसकी जांच में पाया गया कि चंद्रशेखर ने "फर्नांडीज की ओर से एक स्क्रिप्ट राइटर को उनके वेबसीरीज प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट लिखने के लिए एडवांस में 15 लाख रुपए कैश भी दिए थे।" ED ने कहा, "यह कैश अमाउंट भी जब्त कर लिया गया है।"