Credit Cards

Poonam Pandey Defamation: पूनम पांडे को लोगों के इमोशंस के साथ खेलना पड़ा महंगा, 100 करोड़ की मानहानि का केस हुआ दर्ज

Poonam Pandey Defamation: 2 फरवरी को देश में अचानक से सनसनी मच गई। बॉलीवुड और टीवी जगत की हस्तियां एरॉटिक स्टार पूनम पांडे की मौत से काफी हैरान थीं। लोग अभी शोक में डूबे ही थे कि पता चला कि ये एक फेक न्यूज है। अब कानपुर में उनके खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
अपनी ही मौत का झूठा तमाशा करने वाली पूनम पांडे खुद बन गई तमाशा

Poonam Pandey Defamation: पूनम पांडे लॉक अप सीजन 1 की कंटेस्टेंट कहें या कॉनवुमेन। अपनी बोल्डनेस की वजह से एरॉटिक स्टार के रूप में फेमस पूनम पांडे (Poonam Pandey Death) ने की हाल ही मौत हो गई थी। अचानक से मौत के बाद वो जिंदा (Poonam Pandey Alive) भी हो गईं। फिर उनके फैंस और चाहने वालों को पता चलता है कि खबर तो फेक है।कैंसर की वजह से 32 वर्षीय सेलेब की मौत’- खबर के सामने आने के बाद लोग काफी हैरान थे। ना कोई हेल्थ अपडेट ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधि पोस्ट और अचानक से मौत। ये पूनम पांडे (Poonam Pandey Publicity Stunt) का एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है- पूनम पांडे (Poonam Pandey Husband) और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा किया गया है।

Poonam Pandey के खिलाफ FIR दर्ज

फैजान अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने पूनम पांडे के खिलाफ कानपुर पुलिस में एक FIR दर्ज करवाई है। FIR के मुताबकि पूनम पांडे और सैम ने अपनी ही झूठी मौत का प्रपंच रचा। कैंसर की गंभीरता को मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कई लोगों की भावनाओं का मजाक बनाया। फैजान ने निवेदन किया है कि दोनों को गिरफ्चार किया जाए और कानपुर अदालत में पेश किया जाए।

पूनम पांडे को 100 करोड़ का झटका

FIR में लिखा गया है कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने अपनी ही मौत का पूरा नाटक गढ़ा। इसके अलावा उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का भी मजाक बना दिया। पूनम ने पब्लिसिटी के लिए सारा ड्रामा किया। लाखों इंडियंस और साथी ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के इमोशंस के साथ खेला। फैजान अंसारी ने अपडेट दी कि उसने उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का केस किया है।

Poonam Pandey Dies: मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय का कैंसर से निधन, 32 साल की उम्र में ली आखिरी सांस


पूनम पांडे के कैंसर की झूठी खबर

बता दें 2 फरवरी को पूनम हर जगह खबर में छाई रहीं। उनके अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि उनकी मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से हुई है। हालांकि एक दिन बाद पूनम ने इंस्टाग्राम पर दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी कहानी रची थी।

जिंदा हैं Poonam Pandey, खुद सामने आकर मांगी माफी, बताई ये वजह

पूनम पांडे का माफीनामा

एक इंस्टाग्राम वीडियो में कहती हैं कि ''मैं जिंदा हूं। मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी। मैं उन सैकड़ों और हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी जान गंवाई है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से मेरी मौत नहीं हुई है लेकिन इसकी वजह से उन हजारों महिलाओं की जान चली जाती है, जो इस बीमारी के बारे में बिलकुल भी नहीं जानती हैं।’'

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 11:09 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।