Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda दिल्ली में लेंगे सात फेरे, चार दिनों तक चलेगा शादी का जश्न

Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामने के लिए तैयार हैं। दिल्ली में चार दिन के वेडिंग इवेंट में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। चार दिन के इस इवेंट में फुकरे स्टारकास्ट में से वरुण शर्मा भी शामिल होंगे। दोनों अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखना चाहते हैं।

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
Pulkit-Kriti जल्द ही दिल्ली में शादी करने जा रहे हैं, दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर खुशखबरी शेयर की

Pulkit Samrat बेहद जल्द Kriti Kharbanda से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 2019 में पागलपंति के सेट पर मिले कपल ने फिल्म (Pulkit Kriti Films) के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। कुछ ही महीनों के बाद उन्होंने लोगों के सामने प्यार का ऐलान कर दिया। इसी साल जनवरी में दोनों ने अपनी रोका सेरेमनी (Pulkit Kriti Roka) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों की शादी का आमंत्रण भी काफी खास था। पुलकित और कृति (Pulkit Kriti Wedding) ने बालकनी में बैठे हुए एक तस्वीर सेयर की और लिखा कि अपनी स्क्वॉड के साथ सेलिब्रेट करने का इंतजार है।

Pulkit-Kriti की शादी की डेट आई सामने

ऑफिशियली दोनों की शादी की कोई फिक्स डेट सामने नहीं आ पाई है। हालांकि एक सॉर्स के मुताबिक प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 13 मार्च से शुरू होने जा रही हैं और 16 मार्च तक ये इवेंट चलेगा। 15 मार्च को दोनों हमेशा के लिए पति-पत्नी के बंधन में बंध जाएंगे। वेडिंग दिल्ली में होगी। दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। भले ही कृति बैंगलोर में रह रहीं हैं लेकिन पुलकित अभी भी दिल्ली में ही रहना पसंद करते हैं।

Pulkit ने कृति को बताया अच्छा पार्टनर

दोनों अपने करीबी दोस्त और परिवार वालों के साथ ये खास दिन सेलिब्रेट करेंगे। बेहद कम बॉलीवुड हस्तियां उनकी शादी में हिस्सा लेंगी। Fukrey की कास्ट में से वरुण शर्मा भी दिल्ली में इनकी शादी में शामिल होने जा रहे हैं। पुलकित ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था कि एक दोस्त और साथी के तौर पर हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। हम दोनों ही करियर को लेकर काफी फोकस्ड हैं। हमें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए एक पुश की जरूरत पड़ती है। मैं खुशनसीब हूं कि वो मेरी जिंदगी में है। वो हमेशा मुझे ट्रैक पर रखती हैं और हम एक-दूसरे का बेस्ट वर्जन लेकर आते हैं।

Fukrey 3 Movie review: क्या 'चूचा' और 'भोली पंजाबन' आपको हंसाने में हुए कामयाब, जानें कैसी है यह फिल्म


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।