Bigg Boss OTT 2 Eviction: बेघर होकर भी Puneet Superstar ने रचा इतिहास, ट्विटर पर लगातार कर रहे है ट्रेंड

पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी के इतिहास के सबसे जल्दी एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं। उन्हें बेघर करने की वजह सिर्फ इतनी थी कि वो जो भी कर रहे थे अपनी मर्जी से कर रहे थे। किसी की भी बात मानने को बिलकुल तैयार नहीं हुए। बिग बॉस की चेतावनियों को भी इग्नोर कर उल्टा मेकर्स को हेकड़ी दिखाने लगे। पुनीत की इस हरकत से परेशान होकर बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन अब वो ट्विटर पर इतिहास रच रहे हैं।

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 9:45 AM
Story continues below Advertisement
लोगों को उम्मीद थी कि अगर पुनीत बिग बॉस से ना भिड़ते और थोड़ा सा दिमाग चलाते तो इस शो में सबकी नाक में दम कर देते।

सोशल मीडिया पर अपने मीम की वजह से ट्रेंड में रहने वाले पुनीत सुपरस्टार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री अभी हुई ही थी कि उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पुनीत सुपरस्टार के अजीबो-गरीब हरकतों की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स उनकी पर्सनालिटी और हट कर अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब ट्विटर पर भी लोग पुनीत सुपरस्टार को जमकर याद कर रहे हैं। 17 जून को ओटीटी पर शुरू हुआ ये शो पुनीत सुपरस्टार की वजह से हर जगह गॉसिप का टॉपिक बन गया है।


पुनीत ने नहीं सुनी किसी की भी बात

इसे पुनीत का जिद्दीपना कहें या बेवकूफी लेकिन वो किसी की भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने अपने बड़बोलेपन से पहले सो के पहले ही दिन सबकी नाक में दम कर दिया। पुनीत के चेहरे पर टुथपेस्ट लगाने के अड़ियल अंदाज ने बिग बॉस को बोलने पर मजबूर कर दिया। बिग बॉस ने समझाया भी कि तुम इस शो से बाहर जाने के लिए नहीं आए हो ना ही तुम्हारे फैंस ऐसा चाहते होंगे। पुनीत के तो कानो पर जैसे जूं भी नहीं रेंग रही थी।

घर से बाहर जाने पर दिखाए तेवर

पुनीत को उनके साथियों ने भी समझाया कि अब चुप रहिए। पुनीत नहीं माने और कहने लगे कि शो से निकालना है तो निकाल दीजिए बिग बॉस को टीआरपी की जरूरत है मुझे नहीं। फिर क्या बिग बॉस ने पुनीत को बाहर जाने के लिए कह दिया और उन्होंने तुरंत माइक निकाला। पुनीत घर से बाहर आए तो लोगों ने भी कह दिया कि ये तो वन मैन आर्मी है।

Adipurush Ban: डायलॉग पर बवाल के बाद नेपाल में 'आदिपुरुष' बैन, 19 जून से काठमांडू में नहीं दिखाई जाएगी

पुनीत ने नहीं मानी किसी की भी बात

पुनीत के किसी के भी आगे ना झुकने के और किसी से भी ना डरने की स्पीरिट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों को उनका ये मनमानापन अच्छा लगा। लोगों को उम्मीद थी कि अगर पुनीत बिग बॉस से ना भिड़ते और थोड़ा सा दिमाग चलाते तो इस शो में सबकी नाक में दम कर देते। जहां सभी कंटेस्टेंट शो में टिके रहने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। पुनीत सुपरस्टार ने बिना किसी मोह-माया के शो से बाहर जाना बेहतर समझा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 19, 2023 9:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।