सोशल मीडिया पर अपने मीम की वजह से ट्रेंड में रहने वाले पुनीत सुपरस्टार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री अभी हुई ही थी कि उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पुनीत सुपरस्टार के अजीबो-गरीब हरकतों की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स उनकी पर्सनालिटी और हट कर अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब ट्विटर पर भी लोग पुनीत सुपरस्टार को जमकर याद कर रहे हैं। 17 जून को ओटीटी पर शुरू हुआ ये शो पुनीत सुपरस्टार की वजह से हर जगह गॉसिप का टॉपिक बन गया है।
पुनीत ने नहीं सुनी किसी की भी बात
इसे पुनीत का जिद्दीपना कहें या बेवकूफी लेकिन वो किसी की भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने अपने बड़बोलेपन से पहले सो के पहले ही दिन सबकी नाक में दम कर दिया। पुनीत के चेहरे पर टुथपेस्ट लगाने के अड़ियल अंदाज ने बिग बॉस को बोलने पर मजबूर कर दिया। बिग बॉस ने समझाया भी कि तुम इस शो से बाहर जाने के लिए नहीं आए हो ना ही तुम्हारे फैंस ऐसा चाहते होंगे। पुनीत के तो कानो पर जैसे जूं भी नहीं रेंग रही थी।
घर से बाहर जाने पर दिखाए तेवर
पुनीत को उनके साथियों ने भी समझाया कि अब चुप रहिए। पुनीत नहीं माने और कहने लगे कि शो से निकालना है तो निकाल दीजिए बिग बॉस को टीआरपी की जरूरत है मुझे नहीं। फिर क्या बिग बॉस ने पुनीत को बाहर जाने के लिए कह दिया और उन्होंने तुरंत माइक निकाला। पुनीत घर से बाहर आए तो लोगों ने भी कह दिया कि ये तो वन मैन आर्मी है।
पुनीत ने नहीं मानी किसी की भी बात
पुनीत के किसी के भी आगे ना झुकने के और किसी से भी ना डरने की स्पीरिट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। लोगों को उनका ये मनमानापन अच्छा लगा। लोगों को उम्मीद थी कि अगर पुनीत बिग बॉस से ना भिड़ते और थोड़ा सा दिमाग चलाते तो इस शो में सबकी नाक में दम कर देते। जहां सभी कंटेस्टेंट शो में टिके रहने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। पुनीत सुपरस्टार ने बिना किसी मोह-माया के शो से बाहर जाना बेहतर समझा।