Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के एक थिएटर में अचानक से फैंस के बीच पहुंच कर उनको चौंका दिया। फिल्म का प्रीमियर शो में अचानक से एक्टर अल्लू अर्जुन को देखकर लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके पास जाने की कोशिश करने लगे। इस कोशिश में लोग एक दूसरे के धक्का भी देने लगे जिससे वहां पर भगदड़ मच गई।
इस भगदड़ में एक एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बच्चे का इलाज KIMS अस्पताल में चल रहा है। संध्या थिएटर में आयोजित प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे पर फिल्म के मेकर्स ने दुख जताया है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "कल रात की स्क्रीनिंग के दौरान हुई दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं। हमारे संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार और चिकित्सा उपचार से गुजर रहे छोटे बच्चे के साथ हैं। हम इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान दर्शकों का अभिवादन करने थिएटर में पहुंचे थे। लोगों को यह पता चलते ही शो देख रहे फैंस एक्टर के पास जाने की कोशिश करने लगे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैन्स की भीड़ एक दूसरे को धक्का देते हुए बाहर निकलने लगी। बाहर निकलने की कोशिश में लोग एक दूसरे से टकराने लगे और फिर वहां अफरातफरी मच गई। इस भगदड़ में जब महिला और उनका बच्चा गिरे तो वहां कुछ लोग इनकी मदद के लिए आगे आए। पुलिस और लोगों ने CPR किया और दोनों को फौरन पास के अस्पताल में ले गए। बच्चे को बाद से वहां से सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल हुए बच्चे की उम्र मात्र 8-9 वर्ष बताई जा रही है। वहीं इस भगदड़ में बच्चे की मां की मौत हो गई।
इस फिल्म की कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 नए रिकॉर्ड बनाए ही जा रही है। फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, अब तक फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 50 करोड़ से ज्यादा का कमाई कर ली है। आगे इसकी कमाई और जारी रहेगी। वहीं फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़नें में सफल रहे तो वहीं श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना भी कमाल की लग रही है। वहीं बात करें फिल्म के खलनायकों की तो फहाद फासिल की एक्टिगं ने सबका दिल जीत लिया। फहाद के अलावा तारक पोनप्पा और जगपति बापू ने भी अपना काम अच्छे से किया है।