IMDb Most Popular Star List 2024: साल 2024 के सबसे ज्यादा फेमस चर्चित सितारों की बात होगी तो सबसे पहले हमारे दिमाग में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय और अल्लू अर्जुन जैसे सितारों का नाम आता है। आपको इस बात को जानकर काफी हैरानी होगी की इस बार सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा हुई वह 30 साल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी है। आईएमडीबी की लिस्ट में आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़कर तृप्ति डिमरी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टार बन गई है।
'एनिमल' के रिलीज होने के बाद तृप्ति को नेशनल लेवल पर काफी फेमस हुई इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस इस साल कई फिल्मों में नजर आईं। जिनमें 'बैड न्यूज' और 'भूल भुलैया 3' शामिल हैं। उनकी फिल्म 'लैला मंजू' को भी इस साल दोबारा रिलीज भी किया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण है।
आईएमडीबी की लिस्ट के अनुसार इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रहीं। अभिनेत्री के लिए यह साल कापी यादगार रहा, एक्ट्रेसन ने इस साल 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम के रूप में नजर आईं तो वहीं 'कल्कि 2898 एडी' में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की। इसी साल दीपिका पादुकोण ने बेटी को जन्म दिया। लिस्ट में तीसरे स्थान पर ईशान खट्टर रहे, जिन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज 'द परफेक्ट कपल' में अपनी एक्टिंग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। आईएमडीबी की लिस्ट में चौथे स्थान पर शाहरुख खान है, एक्टर की इस साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन फिर भी वह पूरे साल चर्चा में बने रहे।
ऐश्वर्या राय कौन से स्थान पर
आईएमडीबी की लिस्ट में पांचवें स्थान पर शोभिता धुलिपाला है। शोभिता ने इस साल 'मंकी मैन' से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और 'कल्कि 2898 एडी' में तेलुगु वर्जन में वह दीपिका पादुकोण के लिए आवाज दी। लिस्ट में छठे स्थान पर शर्वरी, सातवें पर ऐश्वर्या राय बच्चन, आठवें पर सामंथा रुथ प्रभु, नौवें पर आलिया भट्ट, आखिरी स्थान पर प्रभास है।
IMDb के मुताबिक भारत के 2024 के टॉप 10 सबसे लोकप्रिय सितारे
आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेस बनने पर तृप्ति डिमरी ने कहा, "IMDb की सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची में पहले स्थान पर होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। यह मेरे प्रशंसकों के अविश्वसनीय समर्थन और उन सभी लोगों की मेहनत का प्रमाण है जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है।"