Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार उनका संबंध किसी फिल्म से नहीं, बल्कि उनके खिलाफ होने वाली एक खतरनाक साजिश से है। बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल शूटर्स की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम भी था।
उनके अनुसार, हकीकत में सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग का असली और पहला टारगेट थे, बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है।
पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के मुताबिक, शूटर्स को पहले सलमान खान की हत्या का आदेश दिया गया था। हालांकि, अभिनेता के चारों ओर भारी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वे अपनी योजना को अंजाम नहीं दे पाए थे। गिरफ्तार शूटर्स ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सलमान खान के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स की रेकी भी की थी। इस बीच, मुंबई पुलिस ने बाबर सिद्दीकी के हत्या के इस हाई-प्रोफाइल मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत कठोर धाराएं लगाई हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम भी शामिल है।
लॉरेंस बिश्नोई के भाई का हाथ
बता दें कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता रहे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही, शूटर्स को जीशान की भी हत्या करने का आदेश मिला था,ले किन उनकी गैरमौजूदगी के चलते उनकी जान बच गई। वहीं हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई, अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। उसपर बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के मुंबई निवास के बाहर फायरिंग की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस मामले के विस्तृत खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है, और यह मामला अब भी जांच के अधीन है।