Pushpa 2 release date: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' आज 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी। BookMyShow के अनुसार, यह एक मिलियन टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है, जिसने 'केजीएफ 2', 'बाहुबली 2' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसे फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की शानदार सफलता के बाद, इसका दूसरा भाग दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल के साथ जगपति बाबू और अनसूया भरद्वाज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, ओटीटी पर ये फिल्म कब आएगी इसकी जानकारी नहीं है।
फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है, और निर्माताओं ने हिंसक दृश्यों और कुछ शब्दों में बदलाव किया है। यह फिल्म कई भाषाओं में डब होकर इंटरनेशनल स्तर पर रिलीज होगी।
फिल्म का 3D वर्जन तैयार नहीं
मेकर्स ने बताया है कि फिल्म का 3डी संस्करण अभी तक तैयार नहीं है, जिसके कारण इसकी रिलीज में देरी हो रही है। इसके चलते, 5 दिसंबर को 3डी शो की योजना रद्द कर दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3डी प्रिंट को तैयार करने में अभी कुछ समय लगेगा। वहीं, हिंदी वर्जन के शोज 4 दिसंबर की रात को नहीं चलाए जाएंगे। जो लोग मिडनाइट शोज देखने की योजना बना रहे थे, उन्हें अब अपनी प्लानिंग बदलनी होगी।
मल्टीप्लेक्स मैनेजर्स का बयान
एक मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने बताया कि 3डी शो के लिए पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन अब 3डी वर्जन की रिलीज टलने की जानकारी दी गई है। मैनेजर ने कहा कि कई दर्शकों ने पहले ही 3डी शो के लिए बुकिंग कराई थी, लेकिन अब उन्हें 2डी शो देखने के लिए विकल्प चुनना होगा या अपनी 3डी टिकट की राशि वापस लेनी होगी।
टिकट की कीमतें और शेड्यूल
फिल्म के प्रीव्यू शोज आंध्र प्रदेश में 4 दिसंबर की रात 9:30 बजे से शुरू होंगे। सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में प्रीमियर शोज के टिकट की कीमत 944 रुपये रखी गई है। तेलंगाना में यह कीमत प्रीव्यू शोज के लिए 1200 रुपये तक और रिलीज के बाद सिंगल स्क्रीन के लिए 354 रुपये व मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपये रखी गई है। फिल्म ने अब तक 21 लाख से अधिक टिकट बेचे हैं।
3डी वर्जन का करना होगा इंतजार
फिल्म अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय और लोकप्रियता के कारण पहले से ही सुर्खियों में है। यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज की जाएगी। हालांकि, 3डी वर्जन के इंतजार के कारण फैंस को थोड़ा मायूस होना पड़ सकता है, लेकिन निर्माता यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह अनुभव उच्चतम गुणवत्ता का हो।