Raju Srivastava Heath Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, कॉमेडियन के मैनेजर ने दिया लेटेस्ट अपडेट

58 वर्षीय श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
श्रीवास्तव के मैनेजर ने कहा कि राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है

Raju Srivastava Heath Update: मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि, वह अब भी ICU में वेंटिलेटर पर हैं। राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में जिम वर्कआउट सेशन के दौरान दिल का दौरा पड़ने के लगभग 6 दिन बाद भी लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनके बिजनेस मैनेजर ने मंगलवार को कहा कि उनकी हालत में थोड़ा सुधार है।

58 वर्षीय श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल उत्तर प्रदेश (सरकार) के चेयरमैन श्रीवास्तव के मैनेजर नयन सोनी ने पीटीआई से कहा कि राजू की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

मैनेजर ने कहा कि उन पर इलाज का असर हो रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब वह अपने शरीर के कुछ हिस्से थोड़ा हिला सकते हैं। सोनी ने आगे बताया कि वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहेंगे। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें होश में आने में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।


ये भी पढ़ें- Crude Prices : 2024 तक 70 डॉलर पर आ सकता है कच्चा तेल, मूडीज का अनुमान

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजू श्रीवास्तव की पत्नी सिख को फोन किया था और परिवार को किसी भी तरह की मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने कॉमेडियन की सलामती की दुआ भी की।

राजू श्रीवास्तव को पिछले सप्ताह बुधवार 10 अगस्त को राजधानी दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं। वह 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हो गए।

उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था। इस समय श्रीवास्तव फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल उत्तर प्रदेश के चेयरमैन हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2022 5:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।