Crude Prices : 2024 तक 70 डॉलर पर आ सकता है कच्चा तेल, मूडीज का अनुमान

कमोडिटीज की कीमतें बढ़ने से भारत, पाकिस्तान और वियतनाम जैसे बड़े इम्पोर्टर्स कोयले की कीमतें बढ़ने के साथ ज्यादा भुगतान कर रहे हैं

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
मूडीज ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा

Moody s Analytics : दुनिया में तेल की कीमतें 2024 तक 70 डॉलर प्रति बैरल पर आने का अनुमान है। मूडीज एनालिटिक्स ने एशिया पैसिफिक (एपीएसी) रीजन पर हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जून में तेल की कीमतें (oil prices) बढ़कर 120 डॉलर तक पहुंचने और फिर अगस्त में गिरकर 100 डॉलर पर आने का उल्लेख करते हुए मूडीज ने कहा, “यह ट्रेंड जारी रहेगा। हम अगले साल के अंत तक क्रूड की कीमतें (crude prices) 70 डॉलर प्रति बैरल तक गिरने की उम्मीद करते हैं।”

सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग पर घटेगा कीमतों का दबाव


मूडीज एनालिटिक्स ने कहा, इससे एपीएसी रीजन के बड़े तेल आयातकों देश विशेष रूप से सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग पर कीमतों का दबाव कम होगा। मूडीज के मुताबिक, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर एपीएसी रीजन पर अलग-अलग रहा है।

Hero MotoCorp के शेयर 52 वीक हाई के करीब, मैनेजमेंट को त्योहारी सीजन के चलते बिक्री बढ़ने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक, “थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे एनर्जी इम्पोर्टर्स के लिए घरों का एनर्जी बिल खासा बढ़ गया है। लेकिन इंडोनेशिया, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे क्षेत्र के प्रमुख एनर्जी एक्सपोर्टर्स देशों में घरों को मदद मिली है।” हालांकि, कोयला और नेचुरल गैस की कीमतें खासी ज्यादा बनी रही हैं।

भारत पर कीमतें बढ़ने का हुआ है असर

जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और चीन सहित एपीएसी रीजन के बड़े लिक्विफाइड नेचुरल गैस इम्पोर्टर्स विशेष रूप से कीमतों को लेकर ज्यादा संवेदनशील रहे हैं। इसी तरह, भारत, पाकिस्तान और वियतनाम जैसे बड़े इम्पोर्टर्स कोयले की कीमतें बढ़ने के साथ ज्यादा भुगतान कर रहे हैं।

सरकारी कंपनियों को लेकर बाजार की बदली सोच, जानिए एक्सपर्ट्स को किन PSU स्टॉक्स में है जोरदार कमाई की उम्मीद

घरों पर बढ़ रहा है दबाव

वहीं कमोडिटी की ऊंची कीमतों के चलते घरों पर दबाव बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ रही है। हालांकि इससे कुछ एपीएसी निर्यातकों को कीमतें बढ़ने से फायदा हो रहा है। इंडोनेशिया और मलेशिया इस रीजन में बड़े निर्यातक हैं। क्रूड की ऊंची कीमतों के चलते एक्सपोर्ट प्राइस को मजबूती मिली है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2022 5:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।