Credit Cards

Hero MotoCorp के शेयर 52 वीक हाई के करीब, मैनेजमेंट को त्योहारी सीजन के चलते बिक्री बढ़ने की उम्मीद

हीरो मोटोकॉर्प का पहली तिमाही में मुनाफा 586 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 53 प्रतिशत बढ़कर 8,392.5 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो सेक्टर गेज निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में मजबूती के चलते 13,182.10 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयरों में आज यानी मंगलवार 16 अगस्त के कारोबार में 3 प्रतिशत की तेजी नजर आई है। बढ़ी हुई इनपुट लागत और सप्लाई के दबाव के बावजूद अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत नतीजों के कारण इस ऑटो स्टॉक में आज मजबूती देखने को मिली। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं।

दोपहर 2 बजे, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर बीएसई पर 2.4 प्रतिशत ऊपर, 2,827 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस समय ये शेयर 2,952.6 रुपये के 52-हफ्ते के उच्च स्तर से सिर्फ 4 प्रतिशत नीचे नजर आये। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म डे-मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच ऑटो सेक्टर गेज, निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज 13,182.10 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण हीरो मोटो (Hero Moto), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मजबूती से कारोबार करते हुए ऑटो इंडेक्स को ऑल टाइम हाई पर पहुंचाया।


हीरो मोटोकॉर्प का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 586 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर लगभग 129 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। हालांकि यह सीएनबीसी-टीवी18 के के मुनाफे के अनुमान 771 करोड़ रुपये से कम रहा।

लंबे वीकेंड के बाद बाजार में तेजी, जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सरडा की राय

पहली तिमाही के दौरान कंपनी की आय 8,392.5 करोड़ रुपये रही। इसमें सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक कंपनी की आय 8,593 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था।

हीरो मोटोकॉर्प के सीएफओ निरंजन गुप्ता (Niranjan Gupta, Chief Financial Officer (CFO), Hero MotoCorp) ने कहा कि आगे त्योहारी सीजन के चलते हमें गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने का भरोसा है। अच्छे मॉनसून और कमोडिटीज की कीमतें गिरने की वजह से कंपनी को फायदा होता हुआ दिखेगा।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2022 4:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।