Raju Srivastava: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे कॉमेडी किंग

मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava passes away) का बुधवार को निधन हो गया है। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली

अपडेटेड Sep 21, 2022 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी

मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava passes away) का बुधवार को निधन हो गया है। पिछले 42 दिनों से दिल्ली AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि कर दी है।

डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लगातार उनकी स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह उन्हें बचाने में नाकाम रहे। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।

सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और वह तब से वेंटिलेटर पर थे। इलाज के दौरान बीच में उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी, लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।


ये भी पढ़ें- दिल्ली में रफ्तार का कहर! सीमापुरी इलाके में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 4 की मौत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्‍ली के एम्‍स अस्‍पताल में 42 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आख‍िरी सांस ली। उन्‍हें 10 अगस्त की सुबह सुबह जीम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्‍त दिल का दौरा पड़ा था।

उसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।

राजू देश के मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह मैंने प्यार किया, तेजाब और बाजीगर सहित कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 21, 2022 10:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।