Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को उनके IPS पिता कर रहे थे मदद! कर्नाटक सोना तस्करी मामले में पुलिस का बड़ा दावा

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने बुधवार (12 मार्च) को कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। रान्या राव को करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके पिता सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं

अपडेटेड Mar 13, 2025 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को बड़ा सबूत मिला है। सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार रान्या राव की सहायता करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी ने दावा किया है कि कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव ने उन्हें सपोर्ट करने का निर्देश दिया था। सीनियर IPS अधिकारी रामचंद्र राव एक्ट्रेस के सौतेले पिता हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक उन्होंने उन्हें विशेष रूप से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या राव की सहायता करने का निर्देश दिया था।

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल बसवराज ने खुलासा किया है कि वह रामचंद्र राव के सीधे आदेशों का पालन कर रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर रान्या राव के लिए सुचारू अराइवल एंड डिपार्चर सुनिश्चित करना उनके कर्तव्यों में शामिल था। रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता एवं DGP रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।

कांस्टेबल बसवराज के अनुसार, उसे गिरफ्तारी के दिन शाम 6.20 बजे रान्या राव का फोन आया था। उसने उसे दुबई से आने की सूचना दी और प्रोटोकॉल सहायता का अनुरोध किया। बसवराज उस समय मौजूद था जब रान्या एयरपोर्ट से निकल रही थी। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 4 मार्च को बसवराज से डीआरआई अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इसके बाद रान्या राव मामले में उसे समन जारी किया था। उसका बयान अदालत में पेश किए गए रिमांड आवेदन में शामिल था।


पूछताछ के दौरान, बसवराज ने सोने की तस्करी में किसी भी तरह की संलिप्तता या जानकारी से इनकार किया। उसने जोर देकर कहा कि रान्या राव के साथ उसकी बातचीत उसके सीनियर्स द्वारा सौंपे गए प्रोटोकॉल कर्तव्यों तक ही सीमित थी। कांस्टेबल ने पिछले कुछ सालों से रान्या राव को जानने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि उसने लगभग तीन से चार बार उसे प्रोटोकॉल सहायता प्रदान की थी। लेकिन सटीक तारीख और समय याद नहीं कर सका।

रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। एक सरकारी आदेश में कहा गया है, "प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर के राज्य के DGP एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।'

ये भी पढ़ें- Holi Advisory: 'बिना पूछे रंग डाला तो होगी कार्रवाई': हैदराबाद में होली को लेकर गाइडलाइंस जारी, BJP ने बताया 'तुगलकी फरमान'

रान्या राव को 3 मार्च को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। रान्या राव सोना तस्करी मामले की DRI जांच कर रही है। वहीं, CBI भी जांच में शामिल हो गई है। इस बीच, कर्नाटक सरकार ने आपराधिक जांच विभाग (CID) को अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों द्वारा संभावित चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने की जांच करने का निर्देश देने वाला अपना आदेश बुधवार को वापस ले लिया। सीआईडी ​​जांच का आदेश सोमवार रात को जारी किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।