Samay Raina Controversy News: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट रिलेशन पर भद्दे कमेंट का मामला काफी गर्मा गया है। इस मामले में देश में कई जगहों पर कॉमेडियन समय रैना और यूट्यबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस और असम पुलिस इस मामले में की जांच कर रही है। वहीं देश भर में हो रही आलोचना के बीच कई फेमस हस्तियों और समय रैना के दोस्त उनका समर्थन भी कर रहे हैं। वहीं कुछ महीने पहले 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आए रैपर बादशाह ने भी समय रैना को सपोर्ट किया है।
बादशाह ने अपने कॉन्सर्ट में कही ये बात
हाल ही में बादशाह, गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। शो के अंत में बादशाह ने 'फ्री समय रैना' का नारा लगाया। इसके बाद भीड़ भी हूटिंग करने लग जाती है। बता दें कि बादशाह समय रैना द्वारा होस्ट किए गए इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे। उन्होंने रफ्तार के साथ मिलकर ‘बावे’ के म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया है।
बादशाह के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अच्छा लग रहा है कि समय को उन लोगों से सपोर्ट मिल रहा है, जिन्होंने उनके साथ काम किया और उन्हें अच्छे से जानते हैं।" वहीं, एक दूसरे यूजर ने सवाल किया, "फ्री समय रैना? वो कब पकड़ा गया?" एक और यूजर ने लिखा, "थोड़ा ज्यादा हो गया, लेकिन ठीक है। समय तो जेल में नहीं है, वो तो यूएस में बैठकर चेस खेल रहा है।"
बता दें कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट रिलेशनशिप को लेकर काफी भद्दा मजाक किया था। इस सेगमेंट की क्लिप वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश फैल गया। इस कमेंट को लेकर मिली शिकायतों की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, "मेरी बात न सिर्फ गलत थी, बल्कि बिल्कुल भी मज़ाकिया नहीं थी। मैं कॉमेडी का माहिर नहीं हूं। मैं सिर्फ माफ़ी मांगने आया हूं।"
इस घटना के बाद रणवीर, समय और एपिसोड में मौजूद अन्य जजों आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। वहीं, समय ने यूट्यूब से अपने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।