Reyaansh Vir Chadha Marriage: 'दिल दियां गल्लां' में नजर आने वाले 36 साल के एक्टर रेयांश वीर चड्ढा को कौन नहीं जानता। उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स का तो हर कोई दीवाना है। हाल ही में एक्टर ने अपनी 12 वीं शादी को लेकर खुलकर बात की। उनकी शादी के बारे में सुनकर ना चौंके। दरअसल वो अपने शो 'दिल दियां गल्ला' में शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपने शो की अपडेट देते हुए कहा कि वो अपनी को-एक्ट्रेस हेमा सूद सो शादी करने वाले हैं। रेयांश अपडेट देते हुए कहते हैं कि टीवी शो में शादियां होने से पूरी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है और ड्रामा बढ़ जाता है। ये मेरी 12वीं ऑनस्क्रीन शादी होगी।
आम सी शादी करने में इंटरेस्टेड
ताम-झाम वाली शादियों से परहेज
रेयांश वीर चड्ढा का कहना है कि टीवी की शादियां वैसे भी बहुत ताम-झाम से भरी होती हैं। असल जिंदगी में भी ज्यादातर लोगों को ऐसी ही बड़ी, महंगी और शानदार वेडिंग्स का शौक रहता है। मैं अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखना पसंद करूंगा। मैं किसी समंदर के किनारे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी करना चाहूंगा। एक्टर साथ ही किसी रिलेशनशिप में आने से पहले वक्त लेना चाहेंगे। 'वक्त के साथ आप मैच्योर होते हैं आपका जिंदगी और रिलेशनशिप को लेकर नजरिया बदलता है। रिलेशनशिप बनने में और ज्यादा वक्त लगता है। आप एक रिलेशन में आने में वक्त लेते हैं और उसे खराब होने से बचाते हैं। मेरे लिए शादी एक बहुत बड़ा फैसला है। मुझे मेरी सिंगल मदर ने पाला है। मुझे लगता है कि आगे कदम बढ़ाने से पहले मैं बहुत वक्त लूंगा।'