Saif Ali Khan House : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को हमले के 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सैफ अली खान पर बीते हफ्ते हुए हमले के बाद उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था। वहीं मंगलवार यानी 21 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। इस बीच डॉक्टरों की टीम ने सुझाव दिया है कि उन्हें ठीक होने के लिए कुछ और दिन घर पर आराम करने की जरूरत है।
इससे पहले सोमवार को लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक्टर को एक और दिन निगरानी में रखने का फैसला किया था। तब सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी। वहीं इस हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपने बच्चों तैमूर और जेह के साथ बांद्रा में अपने पुराने घर में वापस जाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, यह फैसला सैफ के हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लिया गया है। एक्टर का परिवार ज्यादा सुरक्षित जगह पर जाना चाहता है, जहां उनकी देखभाल फिलहाल अच्छे तरह से किया जा सके। यह कदम एहतियाती कदम के तौर पर उठाया जा रहा है ताकि अभिनेता को अपने हेल्थ पर ध्यान दे सके और जल्दी से रिकवरी कर सके।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैफ अली खान का पुराना घर, उनके मौजूदा घर से ज्यादा सुरक्षित है और वहां बेहतर सुविधाएं भी मौजूद हैं। परिवार के इस कदम को मुंबई पुलिस ने भी सही बताया है। सैफ के पुराने घर से पुलिस स्टेशन मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, जो 24 घंटे उन्हे सुरक्षा भी दे सकता है।रिपोर्ट्स आगे बताती हैं कि घर बदलने के पीछे करीना कपूर का फैसला बताया जा रहा है। उन्होंने घर बदलने के लिए अपने वर्करों को निर्देश भी दे दिए हैं। ब ताजा जानकारी के मुताबिक, अभिनेता को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।