Salman Khan: पिछले कुछ महीनों से लगातार मिल रही धमकियों के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके फ्लैट की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास से कवर कर दिया गया है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि यदि किसी ने फ्लैट को निशाना बनाकर फायरिंग की तो उससे घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। यह कदम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बाद उठाया गया है।
सलमान की बालकनी को कवर कर देने से फैंस काफी मायूस है क्योंकि वे अक्सर बालकनी से झलक पाने का इंतजार करते थे। सोशल मीडिया पर एक्टर के घर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कारीगर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर बुलेटप्रूफ ग्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। घर की बालकनी को नीले रंग के बुलेटप्रूफ ग्लास से पूरी तरह से ढक दिया गया है। बालकनी के कवर होने के बाद से फैंस अब सलमान खान को नहीं देख पाएंगे। बता दें सलमान खान अक्सर ईद और कई त्योहारों पर इसी बालकनी में खड़े होकर से फैंस से मिलते थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस उनके घर के बाहर खड़े रहते थे।
एक्टर को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
बता दें कि हाल ही में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। पिछले साल अप्रैल 2024 में सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद ये जानकारी सामने आई कि इस हमले की पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है। गैंगस्टर के भाई अन्मोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली थी। वहीं 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में सलमान खान के करीबी मित्र और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दी गई थी।
'सिकंदर' में नजर आएंगे भाईजान
सलमान खान अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर काफी बिजी है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे कई कलाकारों शामिल है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित किया गया है।