Sanam Teri Kasam: वैलेंटाइन वीक में मेकर्स ने 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी रिलीज

Sanam Teri Kasam: फिल्म सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में इसके रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Sanam Teri Kasam: सनम तेरी कसम फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Sanam Teri Kasam: पिछले कुछ महीनों से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जो पहले तो फ्लॉप रहीं पर दोबारा रिलीज होने पर उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है। 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आई है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फिल्म के री-रिलीज होने के बाद से ही फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और अभी इसका सीक्वल बनाया जा रहा है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या होगी फिल्म की कहानी


इंडिया फोरम के साथ बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि सनम तेरी कसम का सेकेंड पार्ट तैयार है। फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था। उन्होंने कहा "फिल्म मेकर्स को पूरी तरह पता है कि इंदर (हर्षवर्धन राणे) की कहानी आगे कैसे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पहले पार्ट के अंत में, जब इंदर पेड़ के पास खड़ा होता है और सुरु (मावरा होकेन) की आवाज गूंजती है तो वह सीक्वल की ओर इशारा करता है।"

कब रिलीज होगी फिल्म

निर्देशकों ने कहा, "अब तो सनम तेरी कसम 2 अगले वैलेंटाइन पर लानी ही पड़ेगी, क्योंकि पहले भाग को भी सभी ने वैलेंटाइन पर देखा था। फिल्म के गाने भी लगभग तैयार हैं।" पिछले साल सितंबर में निर्माताओं ने सनम तेरी कसम 2 की आधिकारिक घोषणा की थी। बयान में कहा गया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि फिल्म का सीक्वल आ रहा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे फिर से लीड रोल में होंगे। फिल्म की कहानी तैयार है, बस डायरेक्टर को तय करना बाकी है। हम ऐसा डायरेक्टर चुनना चाहते हैं जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।"

क्या है फिल्म की कहानी

सनम तेरी कसम एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे राधिका राव और विनय सप्रू ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट हैं। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के अलावा अनुराग सिन्हा, मनीष चौधरी, मुरली शर्मा और सुदेश बेरी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरस्वती (मावरा होकेन) के सफर को दिखाया गया है।

Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पहली बार काम पर लौटीं करीना कपूर, इस खास अंदाज में आईं नजर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 3:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।