Shaitaan Release: अजय देवगन (Ajay Devgn) दृश्यम फ्रेंचाइजी के सफल होने के बाद एक्टर फिर एक थ्रिलर के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। गुजराती फिल्म वश का हिंदी वर्जन शैतान (Shaitaan Release) इस वीकेंड रिलीज होने वाला है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन (R Madhvan) और ज्योतिका (Jyotika) नजर आने वाले हैं। फिल्म को विकास बहल (Vikas Bahl) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस का इंतजार है। ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले ही CBFC का चाबुक मेकर्स की परेशानियों को बढ़ा रहा है।
Shaitaan में CBFC ने कर दिए बदलाव
CBFC ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इसके अलावा फिल्म के एक पूरे सीन को काट दिया गया है और चार बदलाव भी सुझाए हैं। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म की शुरुआत में एक डिसक्लेमर चलाने का भी निर्देश दिया है। इस डिसक्लेमर में लोगों को समझाया जाएगा कि फिल्म काले जादू का कहीं से भी सपोर्ट नहीं करती है। विकास बहल को एक चीख के साथ गंदे शब्द के इस्तेमाल को भी रिप्लेस करने के लिए कहा गया है।
शैतान के कुछ सीनों को किया गया कम
इसके अलावा एक सीन में मुंह से निकल रहे खून की इंटेसिटी के कम कर 25 प्रतिशत तक ही रखने के लिए कहा गया है। शराब के इस्तेमाल के दौरान भी डिसक्लेमर जारी करने के लिए सुझाव दिया है। इन सभी बदलावों के साथ फिल्म की समयसीमा 132 मिनट कर दी गई है।
फिल्म में आर माधवन नेगेटिव किरदार में है। वहीं ज्योतिका लंबे समय बाद बॉलीवुड में अजय देवगन के जरिए कमबैक कर रही हैं। फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के किरदार में है। आर माधवन को जब फिल्म में विलेन का रोल दिया गया तो उन्होंने अजय से पूछा भी कि वो इतने बेहतरीन रोल को क्यों नहीं कर रहे हैं। तो बॉलीवुड के सिंघम का कहना था कि वो पिता के रोल से ज्यादा कनेक्टेड फील करते हैं इसलिए किसी दूसरे रोल के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे। शैतान में आर. माधवन को सबसे खास रोल देने के लिए मैडी ने अजय को बॉलीवुड का शेरदिन और सिंघम बताया। साथ ही टीम को भरोसा करने के लिए धन्यवाद भी दिया। शैतान 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है।