Shark Tank India: टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ। शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन लगता है इसका क्रेज इतनी जल्दी लोगों से नहीं हटने वाला। खास तौर पर शो के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Who Is Ashneer Grover), अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, पीयूष बंसल जैसे सभी जज घर-घर पॉपुलर हो गए। ऐसे ही जज अशनीर ग्रोवर ने भी रियलिटी शों में किए गए अपने व्यवहार के बारे में खुलासा किया है।
ग्रोवर ने कहा कि उन्हें क्रूड और अनकल्चर्ड के तौर पर देखा जाता है। एक इंटरव्यू में भारतपे के को-फाउंडर ने बताया कि कैसे वो शार्क टैंक इंडिया के निवेशकों के पैनल में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वो अनुपम मित्तल से बहुत पीछे हैं।
राज शमानी के फिगरिंग आउट पॉडकास्ट पर अशनीर ने कहा कि शो में उनके असभ्य होने का कारण यह हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वो हिंदी में बात करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि शो में कैसे व्यवहार किया जाता है। ग्रोवर ने कहा कि हिंदी धांडे की भाषा (dhande ki bhasha) है। इसके जरिए हम सीधे पॉइंट पर बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने ऑफिस में भी सबसे हिंदी में ही पूछते हैं। ग्रोवर कई निवेशकों से मिल चुके हैं।
अशनीर ने कहा कि कुछ ऑडिशन के बाद जिसमें मॉक पिच और एक इंटरव्यू शामिल था, उन्हें शो में शार्क के रूप में फाइनल किया गया। लेकिन साइन करने से पहले वो जानना चाहते थे कि उनके को-पैनलिस्ट कौन होंगे। उन्होंने कहा कि विनीता सिंह कॉलेज में उनकी जूनियर थी। वो अनुपम मित्तल को तब से जानते हैं जब वो भारतपे के लिए निवेश जुटा रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं अनुपम को बहुत पहले से जानता हूं। मैंने एक बार उनसे भारतपे के लिए पैसे जुटाने की कोशिश की थी, हालांकि हमें कहीं और जगह से पैसे मिल गए। ऐसे में हमें उनसे कभी भी पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ी। वास्तव में हमने उनके लिए एक बार नहीं बल्कि दो बार पिच तैयार की है। बता दें कि अशनीर शार्क टैंक इंडिया के सबसे विवादस्पद जज रहे हैं। ये शो पर अपने व्यवहार और उन पर लगाए गए आरोपों दोनों की वजह से चर्चा में रहे। इस शो का पहला सीजन पिछले खत्म हुआ है।