Shark Tank India: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन खत्म हो चुका है। इस शो से कई जज सर्खियों में आए। वहीं कई युवाओं के आइडियाज को शार्क यानी शो के जजों से फंड भी मिले हैं। इस फंड से युवाओं को अपने स्टार्टअप को उड़ान भरने में सहायता मिलेगी। शो के कई जजों ने दिल खोलकर पैसे लगाए हैं और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।
इस शो के जज की कुर्सी पर बैठने वाले बिज़नेसमैन और भारत पे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे। अश्नीर अपने तेज-तर्रार, ग़ुस्सैल और बेहद नेगेटिव कमेंट्स की वजह से मशहूर हुए हैं। शो के तमाम जजों में से अश्नीर ही मीमर्स और यहां तक कि ट्रोल के शिकार हुए हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर ने खुलासा किया है कि कैसे वो ट्रोल के शिकार होने पर इससे निपटते हैं। कॉमेडियन रोहन जोशी (Rohan Joshi) और साहिल शाह (Sahil Shah) के साथ बातचीत में अशनीर ने बताया कि उन्हें खूब गालियां पड़ती हैं,वो रातों को उठकर कमेंट्स डिलीट करते हैं। अशनीर ने कहा, बहुत गालियां पड़ती हैं अभी भी रात को छुप छुपकर तीन बजे उठकर मैं गंदे कंमेंट्स डिलीट मारता हूं। मैंने कुछ लोगों को तो ब्लॉक कर दिया है और सिर्फ ब्लॉक ही नहीं किया है, बल्कि उस ऑप्शन के साथ ब्लॉक किया है कि अगर भविष्य में उस नंबर से कोई अकाउंट बने तो सोशल मीडिया हैंडल से वो ब्लॉक ही रहें।
इस बातचीत के दौरान ग्रोवर ने आगे कहा कि लोग अक्सर सेल्फी लेने के लिए उनके पास आते हैं, ऐसे में उन्हें दो –अलग-अलग कैमरों पर मुस्कराना पड़ता है। अगर आप सेल्फी लेना चाहते हैं तो किसी सुंदर एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लीजिए मैं क्यों, मुझे नहीं समझ में आ रहा है। बता दें कि भारतपे जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन प्लैटफॉर्म के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) आज देश की प्रमुख हस्ती हैं, जो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के साथ ही लग्जरी कार कलेक्शंस के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। शो में उनकी बेबाकी के कारण उन्हें काफी पसंद भी किया गया और आलोचना भी की गई। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वो हर एपिसोड के 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।