Shark Tank India में छा गई UP की बेटी, लड़की हो घर में रहो, बिजनेस करने पर परिवार ने कर दिया था घर से बाहर

Shark Tank India: राखी के परिवार में लड़कियों को बिजनेस करने की इजाजत नहीं है और इसी लिए उन्हें घर से बाहर कर दिया गया

अपडेटेड Feb 19, 2022 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
शार्क टैंक इंडिया से मिली फंडिंग

Shark Tank India: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में कई स्टार्टअप्स को एक बेहतर मुकाम हासिल हुआ है। शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है। इस शो से मीमर्स को खूब सारा कच्चा माल तो मिला ही, कई युवाओं के आइडियाज को शार्क यानी शो के जजों से फंड भी मिले हैं। इस फंड से युवाओं को अपने स्टार्टअप को उड़ान भरने में सहायता मिलेगी। शो के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है। शो के कई जज दिल खोलकर पैसे लगा रहे हैं और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।

इस शो में हमने कई एज ग्रुप के एंटरप्रेन्योर्स को देखा है, जिनकी उम्र 20 से 50 और 60 साल तक है। इस शो में देश के कई हिस्सों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। कई स्टार्टअप ऐसे रहे, जिन्हें जजों से निवेश मिला है, वहीं कई ऐसे स्टार्टअप भी रहे जिन्हें निवेश के नाम निराश होना पड़ा। इस शो में कुल 7 जज शामिल थे।

शो में जजों को प्रभावित करने वाले में से एक नाम ऐसा भी हैं, जिसने सबक भावुक कर दिया। यह नाम है पार्टनर्स के साथ स्टार्टअप चला रही राखी पाल (Rakhi Pal) का। राखी दो लोगों के साथ मिलकर इवेंटबीप (Eventbeep) चलाती हैं। इन दो लोगों के नाम सौरभ मंगलरुलकर और वेंकटेश प्रसाद हैं। यह स्टार्टअप छोटे शहरों के कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को कम्यूनिटी बिल्ड करने में मदद करता है।


राखी ने कर दिया सबको भावुक

शो के दौरान सौरभ ने बताया कि राखी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। वहां परिवार में लड़कियों को बिजनेस करने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद राखी ने बिजनेस किया, जिसके चलते राखी को घर से बाहर निकाल दिया गया। घरवाले चाहते थे कि राखी घरेलू कामकाज करें, लेकिन राखी की जिद थी कि वो बड़ी होकर अपनी कंपनी खड़ी करे। करीब 2 साल तक राखी कॉलेज के नाम पर अपनी कंपनी के ऑफिस में काम करती रही, जब राखी को ठीक लगा कि उनका बिजनेस चलने लगा है, तो उन्होंने घर में बता दिया। घर वालों को जैसे ही बिजनेस के बारे में पता चला तो राखी को घर से बाहर निकाल दिया। राखी अभी भी घर से बाहर और अपना बिजनेस चला रही है।

काजोल ने जुहू में खरीदे 2 अपार्टमेंट, 12 करोड़ में की प्रॉपर्टी अपने नाम

राखी के स्टार्टअप को मिला फंड

शो के जजों को तीनों लोगों के आइडिया बेहद पसंद आए और तीनो पार्टनर्स ने 2 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 20 लाख रुपये की डिमांड की। इस पर शो के 3 जजों से ऑफर मिले। बाद में तीनों पार्टनर्स ने 3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 40 लाख रुपये की डिमांड की। अंत में 30 लाख रुपये में बात बन गई।

राखी से प्रभावित अशनीर ग्रोवर

इस शो में अश्नीर ग्रोवर राखी के जज्बे से बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने राखी को अलग से 10 लाख रुपये का ऑफर किया। ग्रोवर ने कहा कि राखी से सिर्फ 0.5 फीसदी हिस्सेदारी लेंगे। ग्रोवर ने कहा कि राखी से बेहद प्रभावित हैं, लिहाजा कम इक्विटी पर अलग से निजी तौर पर राखी को 10 लाख रुपये का ऑफर कर रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 19, 2022 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।