Shark Tank India: सोनी चैनल का एक्सपेरिमेंटल बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने जमकर सुर्खियां बटोरी है। इस शो के जज बिजनेसमैन के तौर पर पॉपुलर हैं। ये जज शो के दौरान स्टार्ट-अप्स पर पैसे लगाए और फंडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये बांटते नजर आए। शो के प्रति लोगों की दीवानगी काफी बढ़ गई है। शो के कई जजों ने दिल खोलकर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज कर रहे हैं।
ऐसे ही Mamaearth की को-फाउंडर (co-founder) ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शार्क टैंक इंडिया में शो के दौरान जिस बिजनेस में उन्होंने निवेश किया है, उन्हें ऑनलाइन तरीके से बेहद खराब रेटिंग मिली है। अलघ ने इस इंटरव्यू में अपने कई अनुभव शेयर किए हैं।
शार्क टैंक इंडिया का प्रीमियर दिसंबर 2021 में हुआ था और सीजन का आखिरी एपिसोड इस महीने की शुरुआत में प्रसारित किया गया था। ग़ज़ल अलघ ने कहा कि जिन प्रोडक्ट्स पर उन्होंने निवेश किया है, ऐमजॉन (Amazon) में उन्हें खराब रेटिंग मिली थी। YouTube टॉक शो में राज शमानी (Raj Shamani) को दिए गए इंटरवयू में अलघ ने कहा कि शो में आप उस व्यक्ति के साथ आप डील करते हैं, जब तक कि उन्होंने जो दावा किया है उसमें कोई बड़ा डिस्कनेक्ट (major disconnect) नहीं होता। डील आपके नेशनल टेलीविजन में दिए गए कमिटमेंट के मुताबिक होती है।
कई ऐसी डील हुई हैं जहां उनके प्रोडक्ट्स को पसंद किया गया है। लेकिन जब Amazon पर जाकर चेक किया तब यह कहते हैं हे भगवान! (Oh my God!) अब यह क्या हो गया? लेकिन हम उस डील को कैंसल नहीं कर सकते, क्योकि उन्होंने जो डेटा शेयर किया था, वो सही था। अब प्रोडक्ट की रेटिंग अच्छी नहीं है तो यह आपकी समस्या है। जो कि ऐसी चीजें भी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को अपने ब्रैंड को आगे ले जाने के लिए जो मदद के लिए हमने जितने वादे किए उसमें सब कुछ है। ग़ज़ल के अलावा शार्क टैंक इंडिया में भारपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर, लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल, SUGAR cosmetics की को-फाउंडर और CEO विनीता सिंह, Emcure Pharmaceuticals की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नमिता थापर, जैसे कई जजों ने स्टार्टअप में निवेश किया है।