Credit Cards

Shark Tank India में पीयूष बंसल ने दिखा दिया कि वो निवेशक ही नहीं और भी हैं बहुत कुछ.....

Shark Tank India: Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल अब तक कई डील्स में निवेश कर चुके हैं जिसमें जुगाड़ू कमलेश का कीटनाशक ट्रॉली स्प्रे भी शामिल है

अपडेटेड Feb 04, 2022 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
पीयूष बंसल ने जीता सबका दिल

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) रियलटी शो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो बिजनेस से जुड़ा हुआ है, जहां लोगों के पास टैलेंट तो है लेकिन पैसों के चक्कर में उनका आइडिया धरा का धरा रह जाता है। शो में कुछ जज हैं, जिन्हें अगर आपका आइडिया पसंद आ गया, तो समझिए कि आपकी किस्मत के दरवाजे खुल गए। शो के सभी जज लाइमलाइट में है।

दरअसल, यहां पर लोग अपने यूनिक बिज़नेस आइडियाज़ के साथ आते हैं और अपना प्रेजेंटेशन देते हैं। शो के जज (Sharks) उनसे कुछ सवाल करते हैं और अगर वो संतुष्ट हुए, तो वो बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट के लिए ऑफर करते हैं। Lenskart के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल (Peyush Bansal) भी शार्क के जजों की फेहरिस्त में शामिल हैं।

प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को बढ़ावा देने के चलते बंसल पसंदीदा जजों में से एक बन गए हैं। उन्होंने अब तक जितना निवेश किया है, उससे पता चलता है कि वो सिर्फ एक निवेशक ही नहीं बल्कि दोस्त, परिवार के सदस्य जैसे भी हैं। यानी वो एक निवेश के से ज्यादा भी बहुत कुछ हैं। हमने उनके निवेश की कुछ लिस्ट तैयार की है जहां उन्होंने निवेश किया है। साथ ही लोगों को उत्साहित भी किया है।


जुगाडू कमलेश के वेंचर में निवेश कर लोगों का जीता दिल

जज पीयूष बंसल ने जब कमलेश निवेश करने का ऐलान किया तो लोगों का दिल जीत लिया। जुगाडू कमलेश ने जब अपना प्रेजेंटेशन दिया तो जज गजल अलघ (Ghazal Alagh) पूछते हैं कि आपने लोन लेने की कोशिश क्यों नहीं की, तो कमलेश कहते हैं कि मुझे कौन देगा। इस बंसल ने कहा – मैं दूंगा, आप भारत की उम्मीद हो। आपको सपोर्ट किसी ने किया पर मैं करूंगा

अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, पीयूष बंसल: जानें Shark Tank India के जजों की कितनी है नेटवर्थ

जब पीयूष बंसल ने सिद्धार्थ गुप्ता (Siddharth Gupta) ओर संकेत किया कि उनमें और सिदार्थ गुप्ता में काफी समानताएं और उन्होंने कहा कि उन्होंने इसलिए निवेश किया उन्हें सिद्धार्थ पर विश्वास है।

जब पीयूष बंसल ने ने टेक्नोवेशन (Technovation) के फाउंडर निहाल सिंह आदर्श (Nihaal Singh Adarsh) को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्होने भी कई कारोबार में हाथ अजमाएं है और फाइनली लेंसकार्ट (Lenskart) में सफलता मिली।

इसी क्रम में पीयूष ने आग कहा कि वो निहाल की कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकते लेकिन वो अनपा नंबर निहाल को दे सकते हैं। ऐस में वो कभी भी मेरी सहायता ले सकते हैं। पीयूष ने निहाल से प्रॉमिस किया कि जब कभी भी निहाल कोई बड़ा काम करेंगे तब पीयूष उनके इस वेंचर में निवेश करने वाले पहला निवेशक होगा।

पीयूष बंसल ने एक खास उद्देशय वाले गोल्ड लाइफ एंटी-सुसाइड रॉड्स (Gold Life anti-suicide rods) में निवेश करते हुए कहा था कि पैसा तो बहुत कमा लिया। अब इसे किसी अच्छी जगह लगा लेते हैं। इतने कहते ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

पीयूष गोयल किसी ग्लोबल इश्यू को खोज कर उसका एक समाधान खोजने में विश्वास रखते हैं। उन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है कि दुनिया को बेहतर बनाने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।