Credit Cards

अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, पीयूष बंसल: जानें Shark Tank India के जजों की कितनी है नेटवर्थ

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया वर्तमान में भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है

अपडेटेड Feb 03, 2022 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, पीयूष बंसल: जानें Shark Tank India के जजों की कितनी है नेटवर्थ

Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया वर्तमान में भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। एक बिजनेस रियलिटी शो जिसमें इच्छुक नए कारोबारी अपने बिजनेस मॉडल को निवेशकों यानी शार्क (Shark) के पैनल के सामने रखना होता है। ताकि, वह उन्हें अपने बिजनेस आइडिया में पैसा लगाने के लिए राजी कर सकें।

शो में जजों के पैनल में अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, गजल अलघ, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता शामिल हैं। इनमें से कुछ चेहरे जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए हैं, क्या आप जानते हैं कि इनमें से प्रत्येक उद्यमी की कुल नेटवर्थ करोड़ों में है। ये शो अपने आखिरी हफ्ते में आ चुका है, तो यहां आपको बता रहे हैं कि इसमें सभी शार्क की कुल नेटवर्थ कितनी है।

1. अशनीर ग्रोवर


GQ India की एक रिपोर्ट के अनुसार BharatPe के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक Ashneer Grover की कुल नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये है। वह शो के सबसे अमीर शार्क में से एक हैं।

2. अमन गुप्ता

2015 में स्थापित लोकप्रिय टेक ब्रांड boAt के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता की कुल नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्ता के पास बमर, शिपरॉकेट जैसी कंपनियों में भी शेयर हैं।

3. नमिता थापर

नमिता थापर एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 600 करोड़ रुपये है। वह इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक भी हैं।

4. पीयूष बंसल

आईवियर के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल लेंसकार्ट के सीईओ 36 वर्षीय पीयूष बंसल की कुल नेटवर्थ 600 रुपये करोड़। उन्होंने inFedo और dailyobjects.com जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

5. अनुपम मित्तल

लोकप्रिय मैचमेकिंग साइट शादी डॉट कॉम और ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल मकान डॉट कॉम चलाने वाली मूल कंपनी पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल की कुल नेटवर्थ 185 करोड़ रुपये है। अमन ने OLA में भी निवेश किया है।

6. गजल अलघ

33 वर्षीय गजल अलघ, मम्मा अर्थ की सह-संस्थापक की कुल नेटवर्थ 148 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

7. विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक्स के सीईओ और सह-संस्थापक विनीता सिंह की  कुल नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये है। 37 वर्षीय फैब बैग के सह-संस्थापक भी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।