Guru Randhawa : मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बता दें कि 23 फरवरी, रविवार को सिंगर ने अस्पताल से अपनी एक चौंकाने वाली फोटो शेयर की और अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह फिल्म 'शौंकी सरदार' के लिए एक्शन सीन शूट कर रहे थे, उसी दौरान वह घायल हो गए और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
पंजाबी गायक और अभिनेता गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हैं और उनकी गर्दन पर सपोर्ट कॉलर लगा हुआ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पहला स्टंट, पहली चोट, लेकिन हौसला कायम है। एक्शन करना मुश्किल है, लेकिन अपने दर्शकों के लिए मेहनत जारी रखूंगा।"
तस्वीर देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
गुरु रंधावा की पोस्ट देखने के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनकी चिंता जताई और शुभकामनाएं दीं। मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए कहा, "क्या?" वहीं, अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए लिखा, "आप बेहतरीन हैं, जल्दी ठीक हो जाओगे।" मीका सिंह ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की और कहा, "जल्दी ठीक हो जाओ।" गुरु रंधावा की फिल्म "शौंकी सरदार" अगले साल रिलीज़ होगी, जिसमें वे निमरत अहलूवालिया के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गर्व की एक खास कहानी दिखाएगी। इसे गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस 751 फिल्म्स ने बनाया है और निर्देशन धीरज रतन ने किया है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
गुरु रंधावा ने हाल ही में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रयागराज का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे संगम में स्नान करते, नाव की सवारी का मजा लेते और शाम की आरती में शामिल होते नजर आ रहे हैं। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली और उन्हें खुश किया।