जिया खान आत्महत्या मामले में बरी होने के कुछ दिनों बाद, सूरज पंचोली ने दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए सूरज ने जिया खान को डेट करने वाली बात को कंफर्म किया है। साथ ही यह भी दावा किया कि जिया को केवल एक प्रेमी से ही नहीं बल्कि उसकी फैमिली के प्यार की भी जरूरत थी।
केवल 5 महीने तक चला था रिलेशन
सूरज ने कहा कि वे जिया खान के साथ केवल 5 महीनों तक ही रिलेशनशिप में रहे थे। इस दौरान उनको यह नहीं पता था कि जिया खान की दिमागी हालात क्या है। जिया को एक बॉयफ्रेंड के साथ साथ फैमिली के प्यार और सपोर्ट की भी जरूरत थी। वे चाहती थीं कि वो लोग भी उनको समझें और सपोर्ट करें। सूरज ने यह भी कहा कि उनके ऊपर अपनी फैमिली को सपोर्ट करने का काफी प्रेशर था।
अपने परिवार में अकेले कमाने वाली थी जिया खान
सूरज ने बताया कि जिया खान अपने परिवार की अकेली कमाने वाली मेंबर थी। वे अपनी मां राबिया खान की वजह से भी डिप्रेशन में थीं। लेकिन उस वक्त वे मेंटल हेल्थ को लेकर ज्यादा अवेयर नही थीं। इसके अलावा सूरज ने और भी कई सारे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे शुरुआत में जिया से मिले तो उस वक्त वे दोनों रिलेशनशिप में नहीं थे। साल 2012 में भी जिया ने एक बार अपना हाथ काटने की कोशिश की थी। उस वक्त मैंने उनकी मां राबिया खान जी को भी लंदन बुलाया था लेकिन वे महीनों तक नहीं दिखीं।
सुबूतों की कमी के चलते रिहा हुए सूरज पंचोली
इस हफ्ते की शुरुआत में ही सूरज पंचोली को सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने जिया खान की आत्महत्या के मामले में सुबूतों का आभाव का हवाला देते हुए रिहा कर दिया था। सूरज अपनी मां व दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब के साथ अदालत में मौजूद थे। जून 2013 में जिया खान को उनकी मां राबिया खान ने अपने घर पर लटका हुआ पाया था। खान ने कथित तौर पर सूरज पंचोली के साथ अपने रिलेशन के बारे में डिटेल शेयर करते हुए 6 पन्नों का एक लेटर भी लिखा था। जिया की मौत के बाद उनकी मां ने सूरज और उनके परिवार के खिलाफ मामला दायर कराया था। उनके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया था। सूरज को गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया था।