Squid Game Season 2: 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन आने के बाद से ही फैंस ब्रेसबी से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है, इसका दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन एक रोमांचक मोड़ पर आकर खत्म हुआ था। पहले सीजन में जंग-जे द्वारा निभाए गए किरदार 'गी-हुन' ने जीत हासिल की, लेकिन वह काफी खौफ से जूझ रहा था।
'स्क्विड गेम' के पहले सीजन का अंत एक क्लिफहैंगर पर हुआ, जहां गी-हुन ने इस खतरनाक खेल के पीछे के मास्टरमाइंड से बदला लेने की कसम खाई थी। 'स्क्विड गेम सीजन 2' में इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। इस सीरीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहें थे, जो अब जाकर खत्म हुआ।
कब और कहां पर देखे ये सीरीज
दुनियाभर के अलग अलग देशों में स्क्विड गेम सीजन 2 अलग-अलग समय पर रिलीज किया जाएगा। भारत में यह 12.30 पर रिलीज कर दिया गया है। इस बेहतरीन कोरियन सीरीज का मजा आप नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं। इस सीजन में कुल 7 एपिसोड को स्ट्रीम किया गया है।
‘स्क्विड गेम 2’ में इस बार क्या होगा नया
‘स्क्विड गेम 2’ की कहानी गेम के खिलाड़ी नंबर 456 के पहले जानलेवा गेम से बचने के करीब 3 साल बाद से शुरू होगा। नंबर 456 के खिलाड़ी सेओंग गी-हुन (ली जंग-जे द्वारा अभिनीत) एक बार फिर गेम में वापस आते हुए दिखाई देंगे। इस बार वह यह गेम जीतने के लिए नहीं बल्कि गेम के होस्ट का पर्दाफाश करने के लिए इस गेम में एंट्री करेंगे। पहले सीजन का जहां पर अंत हुआ था, इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी। इसका ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीरीज पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और सांसों को थाम देने वाली होगी। इस सीजन में कई दिल को दहला देने वाले सीन्स भी दिखाई देंगे।
इस सीजन में गी-हुन (खिलाड़ी 456) के रूप में ली जंग-जे की वापसी होगी। इस नए सीजन में पिछले सीजन से कहीं ज्यादा खतरनाक खेल होंगे, जो खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति का ही नहीं बल्कि उनकी नैतिकता को भी आजमाने की पूरी कोशिश की जाएगी। इस सीरीज में 'रेड लाइट, ग्रीन लाइट' भी वापस आएगा।
कैसी है शो की स्टार कास्ट
स्क्विड गेम सीजन 2 में एक बार फिर से ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जुन और गोंग यू दिखाई देंगे। वहीं यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग और चोई सेउंग-ह्यून जैसे शानदार कलाकार पहली बार इस शो में दिखाई देने वाले हैं।