Credit Cards

Farah Naaz: जब तब्बू की बहन ने अनिल कपूर को दे डाली थी धमकी, चंकी पांडे से भी जुड़ा है एक किस्सा

Farah Naaz: 80-90 के दशक में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिन जीतने वाली एक्ट्रेस फराह नाज अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थी। फराह नाज बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन है। एक्ट्रेस ने एक बार अनिल कपूर को धमकी भी दे दी थी

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
Farah Naaz: तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है

फराह नाज अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही है, 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड का हर बड़ा एक्टर इनके साथ काम करना चाहता था। 17 साल की उम्र में यश चोपड़ा की फिल्म फासले (1985) से फराह नाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती,संजय दत्त, अनिल कपूर और आमिर खान जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि फराह नाज बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन है।

अपने समय में जानी मानी एक्ट्रेस फराह नाज के साथ ऐसा क्या हुआ की वो फिल्मों से गायब ही हो गई। फराह नाज अक्सर अपने अभिनय से ज्यादा अपने गुस्से और को-एक्टर्स के साथ सेट पर झगड़े को लेकर सुर्खियां में रहती थी।

फराह नाज ने क्या कहा


एक पुराने इंटरव्यू में फराह नाज ने खुलासा किया था कि, "जब भी उनका परिवार के साथ बहस होता था उस दौरान वह खुद को नुकसान पहुंचा लेती थी। उन्होंने बताया कि, वह अपनी जान लेने के इरादे से नहीं बल्कि इमोशनल दर्द से निपटने के लिए ऐसा करती थी। ऐसा करके मैं अपना ध्यान उस परेशानी से हटा दिया करती थी जो उनको परेशान करती थी। वह अपने परिवार से सीधे तौर पर बात किए बिना अपनी दर्द को दिखाने के लिए ये तरीका अपनाया था।"

'चंकी पांडे को मारा था थप्पड़'

साल 1989 में एक्ट्रेस दो घटनाओं के बाद काफी ज्यादा चर्चा में आ गई, जिसके बाद से उनके करियर में भी काफी उतार-चढ़ाव आने लगे। एक्ट्रेस फराह नाज के बारे में ऐसा कहा जाता है कि गुस्से में बिना सोचे-समझे कोई भी कदम उठा लेती थीं वह इसके अंजाम के बारे में भी नहीं सोचती थीं। फिल्म 'कसम वर्दी की' की शूटिंग दौरान का एक किस्सा काफी मशहूर है। इस फिल्म में फराह नाज और चंकी पांडे लीड रोल में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह नाज, चंकी पांडे के साथ फिल्म का एक सीन शूट कर रहीं थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान चंकी पांडे ने उनके साथ आदतन मजाक किया, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया और वो गुस्से में वह चंकी पांडे को थप्पड़ मार दी। एक्ट्रेस की इस हरकत से वहां पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया।

उसी साल एक्ट्रेस ने अनिल कपूर को भी धमकी दे डाली थी। इन दोनों की फिल्म 'रखवाला' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद अनिल कपूर ने कहा कि इस फिल्म में फराह के जगह माधुरी दीक्षित होती तो ये फिल्म हिट हो सकती थी। एक्टर के इस बयान के बाद फराह को काफी नाराज हो गई और वो उन्होंने अनिल कपूर को धमकी भी दे डाली थी।

दो बार कर चुकी है शादी

साल 1996 में फराह ने विंदू दारा सिंह से शादी की था। शादी के एक साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे फतेह रंधावा को जन्म दिया। शादी के छह साल बाद फराह और विंदू दारा सिंह अलग हो गए। बाद में फराह ने अभिनेता सुमित सहगल से शादी कर ली। सुमीत की भी यह दूसरी शादी थी। सुमीत और फराह की कोई बच्चे नहीं है।

Richest Comedians: आपको हंसाकर लोटपोट करके इन कॉमेडियंस ने खूब कमाया पैसा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।