पोस्टपोन हुई वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म
ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की शूटिंग हाल ही में उदयपुर में पूरी हुई थी। इस रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ लीड रोल में नजर आएंगे।
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) की है। दोनों बिल्कुल अलग नेचर के हैं। सनी मस्तीखोर और बेफिक्र है, जबकि तुलसी संस्कारी और गंभीर लड़की है। किस्मत दोनों को साथ मिलाती है और दोनों को प्यार हो जाता है। फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म का डायरेक्शन 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों के निर्देशक शशांक खेतान ने किया है।
करना होगा थोड़ा और इंतजार
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर और शशांक खेतान फिल्म को और मजेदार बनाना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने इसमें डेस्टिनेशन वेडिंग सीन और दो नए गाने जोड़ने की प्लान बना रहे हैं, जिससे फिल्म और एंटरटेनिंग हो सके। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
एक्टर वरुण धवन के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं। वहीं जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह 'परम सुंदरी' और साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ 'आरसी 16' में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं।