टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पापा बन गए हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने यह खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। युवराज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले उनके घर में किलकारियां गूंजी, इससे परिवार में खुशी का माहौल है।
युवराज ने ट्विटर पर लिखा कि हमारे सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें। लव, हेजल और युवराज।
हेजल और युवराज ने नवंबर 2015 में सगाई की थी। फिर 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। युवराज जहां टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं। वह 2007 के T-20I विश्व कप और 2011 के ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बेहद अहम सदस्य थे।
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं, हेजल कीच कई बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी हैं। हेजल ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में सेकंड लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया, जो उस फिल्म में करीना कपूर की दोस्त की भूमिका में दिखाई दी थीं।