RRB NTPC Result 2021 Row: भारतीय रेलवे ने बुधवार को परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाएं स्थगित कर दी। एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रेलवे ने विरोध करने वाले उम्मीदवारों की शिकायतों की जांच के लिए समिति बनाई है। रेल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेलवे आगे का निर्णय लेगा।
अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC) एग्जाम के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती सीबीटी-1 एग्जाम के रिजल्ट 14 एवं 15 जनवरी, 2022 को जारी किए गए थे। इस रिजल्ट के आधार पर सीबीटी-2 यानी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाना है।
उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि आरआरबी एनटीपीसी परिणाम में धांधली हुई है। पटना शहर में हजारों लोगों के ट्रेन की पटरियों पर खड़े होकर विरोध-प्रदर्शन के कारण सोमवार को यहां कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनके मार्ग बदलने पड़े। विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा, जिसमें छात्रों की पटना और राज्य के अन्य जगहों पर पुलिस के साथ झड़प हुई।
पटना से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में मंगलवार को भी ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया गया और एक स्थिर ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगा दी गई। रेलवे ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने समेत गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों और अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
बिहार में प्रदर्शन के दौरान पटना समेत कई जगहों पर रेल की पटरी पर युवकों बैठ जाने की घटना के एक दिन बाद रेलवे का यह बयान आया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने कोचिंग केंद्रों से संपर्क करके अभ्यर्थियों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की है। गौरतलब है कि एनटीपीसी परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रेलवे ने पहले कहा था कि वह 35,281 पदों को भरने पर विचार कर रहा है।