Credit Cards

'बड़ी ही वाहियात...', युवराज सिंह के पिता ने आमिर खान की फिल्म को लेकर ये क्या कह दिया

आमिर खान की साल 2007 में आई 'तारे जमीन पर' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने इस फिल्म को 'वाहियात' बताया है। योगराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
Aamir-Yograj: योगराज सिंह ने आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' को 'वाहियात' करार दिया

आमिर खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों को अच्छी कहानी और कॉन्सेप्ट की वजह से फिल्म समीक्षकों की भी काफी तरीफ मिली है। आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों में एक नाम फिल्म 'तारे जमीन पर' का भी है, यह फिल्म साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था।

हाल ही में इस फिल्म को लेकर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने विवादित बयान दिया है, जिसकी वजह से ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर योगराज सिंह ने क्या कहा

फिल्म पर योगराज सिंह ने क्या कहा


यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए गए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने इस फिल्म को 'वाहियात'(बेकार) करार दिया और बच्चों की परवरिश और पेरेंटिंग पर अपना दृष्टिकोण शेयर किया। योगराज सिंह ने बताया कि उनका मानना है कि बच्चे का डेवलपमेंट और पर्सनालिटी उसके पिता के गाइडेंस पर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा, "बच्चा वही बनेगा जो बाप कहेगा।" इसके बाद जब योगराज से पूछा गया कि क्या आपने तारे जमीन पर फिल्म देखी है इस पर उन्होंने कहा, "बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखना पसंद नहीं करता।"

क्या है फिल्म की कहानी

आमिर खान द्वारा निर्देशित साल 2007 में रिलीज हुई'तारे जमीन पर' एक सेंसिटिव ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी 8 वर्षीय ईशान अवस्थी के संघर्षों पर आधारित है, जो डिस्लेक्सिया के कारण कई चुनौतियों का सामना करता है। फिल्म में आमिर खान ने ईशान के आर्ट टीचर की भूमिका निभाई है, जो उसकी पॉब्लम को समझते हुए उसके टैलेंट को निखारने में मदद करता है। बच्चों की सीखने की समस्याओं और उनके व्यक्तित्व के विकास पर बेस्ड इस फिल्म को इसकी कहानी और संदेश के लिए खूब सराहा गया।

लोग कर रहे योगराज के बयान की आलोचना

योगराज के इस बयान का सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड फैंस ने कड़ी आलोचना की है। कई लोगों ने उनकी सोच को पुरानी और समस्याग्रस्त बताया। एक यूजर ने लिखा, "तारे जमीन पर एक मास्टरपीस है, जिसने शिक्षा और परवरिश को देखने का नजरिया बदल दिया। इसे 'वाहियात' कहना हास्यास्पद है।" दूसरे यूजर ने कहा, "2024 में भी लोग ऐसी सोच रखते हैं, यह चौंकाने वाला है।"

'राजा हिंदुस्तानी' और 'मेला' में ऐश्वर्या राय को हीरोइन बनाना चाहते थे डायरेक्टर, जानें क्यों नहीं बनी बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।