'राजा हिंदुस्तानी' और 'मेला' में ऐश्वर्या राय को हीरोइन बनाना चाहते थे डायरेक्टर, जानें क्यों नहीं बनी बात

'राजा हिंदुस्तानी' और 'मेला' फिल्म में डायरेक्टर आमिर खान के साथ ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने यह खुलासा किया। डायरेक्टर ने यह भी बताया कि आखिर ऐश्वर्या इन दोनों फिल्मों का हिस्सा क्यों नहीं बन पाई

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
Aishwarya Rai: निर्देशक ने बताया केवल 'मेला' ही नहीं बल्कि फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में भी आमिर खान के साथ ऐश्वर्या को कास्ट करने की योजना थी

साल 2000 में आई फिल्म मेला तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना और आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के रिलीज को 25 साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने बताया कि, मेला फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना उनकी पहली चॉइस नहीं थीं। इस फिल्म के लिए उनकी पहली चॉइस ऐश्वर्या राय थी।

निर्देशक ने बताया केवल 'मेला' ही नहीं बल्कि फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में भी आमिर खान के साथ ऐश्वर्या को कास्ट करने की योजना थी। लेकिन किसी वजह से ऐश्वर्या इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाई थी।

फिल्म के लिए पहली पसंद थी ऐश्वर्या


बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब धर्मेश दर्शन पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय मेला के लिए पहली पसंद थीं,इस पर उन्होंने कहा, "हां वह मेरी पहली पसंद थीं। 'राजा हिंदुस्तानी'(1996) में मेमसाब के किरदार के लिए भी मैंने सबसे पहले उन्हीं के बारे में सोचा था। लेकिन उस वक्त उन्हें मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन के लिए जाना था। इसलिए मैं कोई रिस्क नहीं उठाना चाहता था क्योंकि मुझे ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी, जो फिल्म को अपना पूरा समय दे सके। यह ऐश्वर्या राया की महानता थी कि उन्होंने इसे अपने दिल पर नहीं लिया।" वहीं 'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आमिर और करिश्मा की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।

फ्लॉप हुई मेला फिल्म

निर्देशक धर्मेश दर्शन ने फिल्म में ऐश्वर्या राय के कैमियो पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "ऐश्वर्या जो शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, फिर भी वह इस कैमियो को करने के लिए तैयार हो गईं। उस सीन को शूट करने के लिए वह घंटों गाड़ी चलाकर आईं।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म 'मेला' में ऐश्वर्या राय के कैमियो के बारे में कुछ महिलाओं ने मुझसे यह कहा था कि सर, आपने ऐश्वर्या राय को फिल्म में एक कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!"

'मेला' फिल्म 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। आमिर खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर इस फिल्म को मशहूर निर्देशक धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था।

Aamir Khan और Kiran Rao ने तलाक के समय बेटे आजाद को कैसे संभाला था? किरण राव खुद बताई ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।