Festive Season: फेस्टिव सीज़न में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले फेस्टिव सेल्स में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है। कारोबारियों की निगाहें अब वेडिंग सीजन पर हैं। इस बार वेडिंग सीजन में करीब 48 लाख शादियां होनी है जिससे करीब 6 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान है। फेस्टिव सीजन में सेल्स के क्या आंकड़े रहे और आने वाले शादी सीजन में क्या उम्मीदें हैं? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि इस बार फेस्टिव सीजन में देश में रिकॉर्ड खरीदारी हुई है। इस बार 1 महीने के अंदर 5 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए की बिक्री की है।
पिछले साल के मुकाबले सेल्स में 23 फीसदी का उछाल
स्मार्टफोन, ग्रोसरी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बढ़िया बिक्री देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले सेल्स में 23 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ये आंकड़ें ई-कॉमर्स कंसल्टेंसी Datum Intelligence की रिपोर्ट पर आधारित हैं।
वोकल फॉर लोकल का खूब दिखा असर
CAIT (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड) के मुताबिक इस बार दीवाली पर रिकार्ड कारोबार हुआ है। इस फेस्टिव सीजन में स्थानीय दुकानदारों की बिक्री 4.25 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस बार लोगों पर वोकल फॉर लोकल का खूब असर रहा है। चाइनीज उत्पादों को लोगों ने पूरी तरह से नकारा है।
अब कारोबारियों की नजर आने वाले शादी के सीजन पर
अब कारोबारियों की नजर आने वाले शादी के सीजन पर है। शादियों की सीजन 12 नवंबर से शुरू होने वाला है जो करीब दो महीने चलेगा। CAIT का कहना है कि इस बार वेडिंग सीजन में 48 लाख शादियों से 6 लाख करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। सिर्फ राजधानी दिल्ली में 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने अनुमान है। पिछले साल इस सीजन में करीब 35 लाख शादियों से कुल 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था। कैट का कहना है कि देश भर के 75 प्रमुख शहरों में शादी से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार करने वाले प्रमुख व्यापारी संगठनों से चर्चा के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है।